भोपाल। कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) पर जुबानी हमले का मौका न छोड़ने वाले मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (home minister narottam mishra), दिग्विजय सिंह की रामधुन यात्रा मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के विरोध में सोमवार को रामधुन यात्रा (ramdhun yatra) और जन जागरण रैली के दौरान दतिया पहुंचे. हालांकि जब इसको लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वह इस सवाल को टाल गए.
गांव-गांव जाकर कर रहे जन जागरण रैली
पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह महंगाई, बेरोजगारी और प्रशासनिक भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरण पदयात्रा कर रहे हैं. इसको लेकर वे प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में पद यात्रा निकाल रहे हैं. इसके तहत आज वे दतिया के बिलौनी गांव पहुंचे हैं. पिछले दिनों उन्होंने भोपाल के बेरसिया और हुजूर विधानसभा क्षेत्र में भी जन जागरण रैली निकाली थी. उधर, दिग्विजय सिंह की यात्रा को लेकर जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल किया गया, तो वे दोनों बार सवाल पर कुछ नहीं बोले. देखा जाए तो नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस और दिग्विजय सिंह को लेकर हमेशा सियासी बयान बाजी करते रहते हैं.
कमलनाथ पर साधा निशाना
गृहमंत्री भले ही दिग्विजय सिंह की जन जागरण यात्रा पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन कमलनाथ के आदिवासी संगठनों के साथ चर्चा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ कुछ भी कर लें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां सब कुछ करके चले गए हैं.