मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुलाकात हुई, क्या बात हुई?, नरोत्तम बोले- प्रभात झा बड़े भाई, मुलाकात होती रहती है - HONEY TRAP CASE

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सीनियर बीजेपी लीडर प्रभात झा से मुलाकात को सामान्य बताया है. उन्होंने कहा कि वह बड़े भाई हैं, मुलाकात होती रहती है.

home minister narottam mishra says on his meeting with prabhat jha in bhopal
नरोत्तम बोले- प्रभात झा बड़े भाई, मुलाकात होती रहती है

By

Published : Jun 2, 2021, 4:02 PM IST

भोपाल।सीनियर बीजेपी लीडर प्रभात झा और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. इस बीच तमाम चर्चाओं पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विराम लगा दिया है. उन्होंने प्रभात झा से हुई मुलाकात को सामान्य बताया है. वहीं इस दौरान हनी ट्रैप मामले में SIT के बयान के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष भी किया है.

प्रभात झा से सामान्य मुलाकात : नरोत्तम

पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बाद पार्टी के सीनियर लीडर प्रभात झा से मुलाकात को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सामान्य बताया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह मेरे बड़े भाई हैं, लंबे समय से साथ हैं और मुलाकात भी होती रहती है. हालांकि प्रभात झा और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

नरोत्तम के निशाने पर 'नाथ'

हनी ट्रैप मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ को घेरा. उन्होंने SIT के बयान के पहले कमलनाथ के दिल्ली जाने पर कटाक्ष किया. नरोत्तम ने कहा, 'मैं पहले से ही कहते आ रहे हूं कि कमलनाथ इस मामले में सामने नहीं आएंगे, पता नहीं वह अब अपने दल के किस नेता को ब्लैकमेल कर रहे होंगे'. नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, कमलनाथ विपक्ष के नेता हैं, यदि उन्होंने कहा था तो फिर उन्हें हनी ट्रैप मामले का प्रमाण देना भी चाहिए था.

BJP की सियासी हचलच पर जीतू पटवारी का तंज: आशा है शिवराज के साथ धोखा नहीं होगा

गृहमंत्री बोले- तीन डिजिट पर आ गया कोरोना

प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर भी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया. उन्होंने कहा, मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. प्रदेश में बुधवार को कोरोना के एक हजार नए मामले सामने आए हैं. जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4 हजार रही. मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 96.8 पर पहुंच गया है. कोरोना टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. मंगलवार को अनलॉक के पहले दिन प्रदेश भर में 80 हजार टेस्ट हुए हैं. प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है, अब कोई भी लहर आए या ना आए हम लगातार टेस्ट करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details