भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कमलनाथ और राहुल गांधी में छत्तीस का आंकड़ा है. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस से लोगों को जोड़ने के लिये निकाल रहे हैं और कमलनाथ तोड़ने और छोड़ने की बात कह रहे हैं. हेमंत कटारे के पत्र गृह मंत्री ने कहा कि ग्वालियर चंबल सम्भाग में पिछड़े वर्ग के नेताओ की अनदेखी हो रही है. हेमंत कटारे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और वह कांग्रेस से विधायक भी रहे हैं. कटारे ने कांग्रेस का चेहरा सामने लाने की कोशिश की है.
पीएम मोदी के फोटो से छेड़छाड़ मामले की जांच जारी :पीएम मोदी के फोटो से छेड़छाड़ पर कहा कि गृह मंत्री ने कहा कि साइबर सेल को जांच के निर्देश दिए हैं और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. लक्ष्मण सिंह के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि जब भारत टूटा ही नहीं है तो भारत जोड़ो यात्रा की क्या जरूरत. अब कांग्रेस के लोग भी कह रहे हैं. लक्ष्मण सिंह खुद कह रहे हैं. राहुल गांधी जब खुद अध्यक्ष नहीं बनना चाह रहे तो जबरदस्ती क्यों बनाया जा रहा है. लक्ष्मण सिंह शुरू से ही स्पष्टवादी रहे हैं और उन्होंने सही कहा है.