भोपाल।मध्यप्रदेश गृह विभाग पुलिस रेगुलेशन 72 में संशोधन करने जा रहा है. इस बारे में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इस संशोधन को मार्च माह तक मूलरुप दिया जाएगा. साथ ही पुलिस जवानों को मार्च माह में कोविड मेडल देने की भी गृह मंत्री ने घोषणआ की है.
पुलिस रेगुलेशन 72: पहले और अब
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गृह विभाग पुलिस रेगुलेशन 72 में संशोधन करने जा रहा है. जिसके तहत पहले एएसआई को एसआई का प्राभार दिया जाता था, लेकिन अब कांस्टेबल को हेड कांस्टेबल का प्राभार दिया जाएगा. वहीं एसआई को टीआई का प्राभार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्च महीने तक इस संशोधन को मूल रूप दिया जाएगा. वहीं मंत्री ने पुलिस विभाग के जवानों को मार्च माह में कोविड मेडल देने की घोषणा भी की.
पुलिस रेगुलेशन 72 में संशोधन गृह मंत्री ने निकाला बीच का रास्ता
दरअसल, मई 2016 में पदोन्नति में आरक्षण का नियम समाप्त करने से प्रमोशन पर रोक लग गई थी. जिसके बाद से यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है. वही पुलिस मुख्यालय ने विभाग से सिफारिश की थी. कि प्रदेश में एएसआई, सब इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर, डीएसपी स्तर के 12810 पद रिक्त हैं. जिसको प्रमोशन से भरना चाहिए. जिसके बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बीच का रास्ता निकालते हुए, पुलिस रेगुलेशन 72 में संशोधन करने जा रहा है.
गृह मंत्री का ममता बनर्जी पर तंज
ममता बनर्जी की शाह और मोदी को हिंदुत्व की चुनौती देने पर गृह मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी अंग्रेजी मानसिकता वाली हैं. पहले हिंदू-मुस्लिम को लड़ाते रहे, अब भगवानों में विभाजन चाह रही हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक वर्ग की तुष्टीकरण की राजनीति के लिए कह रही हैं, अब हिंदुत्व याद आ रहा है.
शुक्रवार से बंगाल दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लगातार मिल रहे झटके पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वे शुक्रवार मतलब कल से बंगाल दौरे पर रहेंगे. उन्होंने कहा अमित शाह कह चुके थे, चुनाव आते-आते अकेले पड़ जाएंगी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस तिनके की तरह उड़ रही है. इस दौरान मंत्री ने ममता पर तंज कसते हुए कहा कि तिनके की तमन्ना है समुंदर में जा मिले, लेकिन सवाल यह है कि समुंदर कहां मिलेगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस तिनके की तलाश में है.मंत्री ने कहा कि जिस तरह लंका में लोगों को जय श्री राम के नारे से आपत्ति थी, वैसे ही ममता दीदी को जय श्री राम के नारे से समस्या है. उन्होंने कहा राम किसी राजनीतिक दल के नहीं बल्कि वे तो रोम-रोम में हैं. अगर ममता दीदी जय श्री राम बोल देती तो क्या हो जाता ?
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के दौरे पर नरोत्तम का बयान
वहीं आदिवासी क्षेत्रों में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि बिसाहूलाल को किसने मंत्री नहीं बनने दिया, इनकी नजर वोटों में ही है. आदिवासी को वोटर ना माने कम से कम नागरिक तो मानें.
स्वर्ण आयोग बनाने की कही बात हर चीज राजनीति नहीं होती
मध्यप्रदेश में स्वर्ण आयोग बनाने की अटकलों पर गृह मंत्री ने कहा स्वर्ण आयोग बनाने को राजनीति से ना जोड़ें हर चीज राजनीति नहीं होती. उन्होंने कहा कि बीजेपी हर बात को चुनाव से नहीं जोड़ती. इसके कई सारे उदाहरण हैं, जब 370 हटी तब देश में कोई चुनाव नहीं था. राम मंदिर शिलान्यास हुआ तब भी कोई चुनाव नहीं था. तो अब अगर स्वर्ण आयोग पर विचार हो रहा है तो इसका चुनाव से राजनीति से कोई संबंध नहीं है. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार में सबका साथ सबका विकास होगा.
प्रदेश में कुपोषण के बढ़ते मामलों पर बोले नरोत्तम
प्रदेश में कुपोषण के बढ़ते मामलों पर गृह मंत्री ने कहा यह चिंता का विषय है, सरकार इसके लिए तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा 15 महीने कांग्रेस का शासन काल था, जो सब बर्बाद करके चले गए. अब इसको पटरी पर लाने में थोड़ा वक्त लगेगा कुपोषण के लिए सरकार चिंतित है.