मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Home Minister Narottam Mishra : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- ओवैसी सिर्फ धर्म की राजनीति करते हैं, आतंकवाद को धर्म से जोड़ते हैं - कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने एआईएमआईएम (AIMIM) के असद्दुीन ओवैसी (Asaddin owaisi) पर निशाना साधते हुए कहा कि ये केवल धर्म की राजनीति करते हैं. खरगोन हिंसा को लेकर ओवैसी ने एक शब्द नहीं बोला. गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर हमला करते हुए कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग पर जब भी कार्रवाई होती है तो इनका ट्वीट जरूर सामने आता है. ये बताता है कि इनकी क्या सोच है. उन्होंने कमलनाथ के बारे में कहा कि वे अंतर्मुखी हो जाएं तो सब पता चल जाएगा. (Home Minister Narottam Mishra said) (Owaisi only does politics of religion) (Owaisi connects terrorism with religion)

Home Minister Narottam Mishra said
ओवैसी सिर्फ धर्म की राजनीति करते हैं

By

Published : Jun 28, 2022, 4:02 PM IST

भोपाल।जबलपुर में ओवैसी की सभा को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उनकी बातों को अर्धसत्य कह सकते हैं. हम आतंकवाद को आतंकवाद कहते हैं, वो उसे धर्म में जोड़ते हैं. वह केवल धर्म की राजनीति करते हैं. मैं इसे अच्छा नहीं मानता. गृह मंत्री ने कहा कि खरगोन हिंसा में एसपी घायल हुए. पुलिस वाले घायल हुए. एक बच्चा अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ता रहा, उसके लिए इनके मुंह से निंदा का एक शब्द भी नहीं निकला.

ओवैसी सिर्फ धर्म की राजनीति करते हैं

दिग्विजय सिंह पर एक बार फिर कसा तंज :मुंबई में जुबेर की गिरफ्तारी पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि हमारी एक बेटी केतकी शितले मुंबई में गिरफ्तार हुई थी और एक महीने तक जेल में पड़ी रही थी. उस पर इन्होंने ट्वीट नहीं किया. जबकि इनकी सरकार थी, लेकिन जुबेर के मामले में ट्वीट जरूर करेंगे. क्योंकि जुबेर टुकड़े -टुकड़े गैंग का हिमायती था. यह इनकी सोच को दर्शाता है. यही इनकी राजनीति है और यही इनके पतन का कारण है.

Maharashtra Crisis: कैलाश विजयवर्गीय का बयान- आतंक और भय का माहौल पैदा कर रहे शिव सैनिक, महाराष्ट्र को बंगाल बनाने की कोशिश

कमलनाथ की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था :ममता बनर्जी को उनके मंत्री द्वारा मां शारदा का रूप बताने पर गृह मंत्री ने कहा कि यह चाटुकारिता की पराकाष्ठा है. जो मांसाहारी की देवी- देवता से तुलना करते हैं. कमलनाथ के चुनाव प्रचार पर गृहमंत्री ने कहा कि पहले वह खुद के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे तो उसके परिणाम सामने हैं. अब जिनके लिए जा रहे हैं, उनके परिणाम भी सामने आएंगे. कमलनाथ अंतर्मुखी हो जाएं तो सब समझ में आ जाएगा कि कहां -क्या हुआ है. उनकी पार्टी के 32 विधायकों ने बताया कि आपने क्या प्राप्त किया. वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. कैसे दलाल सक्रिय थे, कैसे किसान का कर्जा माफ झूठ बोल करके 10 दिन में नहीं किया, कैसे नौजवान को धोखा दिया, ये सब जानते हैं. (Home Minister Narottam Mishra said) (Owaisi only does politics of religion) (Owaisi connects terrorism with religion)

ABOUT THE AUTHOR

...view details