मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics : राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर बोले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - MP में कांग्रेस विधायकों ने अपने मन की बात सुनी - कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा

राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव के बाद आए नतीजे और क्रॉस वोटिंग को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव तक मध्य प्रदेश में कांग्रेस बचती है या नहीं, यह देखने लायक है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Cross voting in Presidential election) (Congress MLAs listened their mind in MP)

Home Minister Narottam Mishra said
राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर बोले गृह मंत्री

By

Published : Jul 22, 2022, 12:37 PM IST

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर कहा कि कमलनाथ के साथ के विधायक गए तो सत्ता चली गई. सत्ता गई तो साख और अब तो नाक भी चली गई. राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने विधायकों के ईमान पर सवाल उठा दिया था. विधायकों को कमलनाथ ने बिकाऊ बता दिया था. जर्जर होती कांग्रेस में आखिरी कील भी ठुक गई है. पूरे देश में दो प्रदेश ऐसे हैं, जहां इतनी बड़ी मात्रा में क्रॉस वोटिंग हुई है. इसमें से एक मध्यप्रदेश भी है.

राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर बोले गृह मंत्री

मैंने चुनाव से पहले ही समझाया था : गृह मंत्री ने कहा कि मैंने तो चुनाव से पहले ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी से कहा था कि वह जनजातीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं. पहले जनजातीय वर्ग का सम्मान करते तो अच्छा होता. पहले इन लोगों ने बात नहीं मानी तो अब विधायकों ने इनकी बात नहीं मानी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हर बार विधायकों पर बिकने का टैग लगा देते हैं.

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के वीडियो पर टिप्पणी :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते तो गाड़ी से उतरकर बात करते हैं. भुट्टे की राशि से ज्यादा पैसा दिया. कुलस्ते भी जनजातीय वर्ग से आते हैं और कांग्रेस उन पर सवाल उठा रही है. यही कारण है कांग्रेस हारती है. सागर यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पढ़े जाने के मामले में वहां के एसपी और अन्य अधिकारियों से जानकारी मंगवाई है. जानकारी सामने आने के बाद इस मामले में कुछ कहना उचित होगा.

एक दिन में कोरोना के 219 केस :गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 219 नए मामले सामने आए हैं. 217 ठीक हुए. एक्टिव केस की संख्या 1435 बची है. 8195 सैंपल पूरे प्रदेश में लिए गए हैं. 6 पुलिसकर्मी अभी कोरोना से संक्रमित हैं.

Cross Voting in MP: राष्ट्रपति चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका, 19 विधायकों ने की क्रॉस वोटिंग

वीडी शर्मा ने भी बोला कांग्रेस पर हमला : इधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि अंतरात्मा की आवाज पर 19 विधायको ने क्रॉस वोटिंग करके अपनी भूमिका निभाई है. मैं उनका धन्यवाद करता हूं. दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने उन पर दबाव डाला. कल इस देश में ऐतिहासिक निर्णय हुआ है. आजादी के 75 वर्ष बाद जनजातीय बहन द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति के लिए चुना गया. पूरे देश में आवाज उठ रही थी कि अंतरात्मा की आवाज पर हमें वोट करना चाहिए. यदि कमलनाथ आदिवासी विरोधी नही हैं तो बताएं कि क्या उन्होंने भी 19 लोगो में वोट दिया है. (Home Minister Narottam Mishra said) (Cross voting in Presidential election) (Congress MLAs listened their mind in MP)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details