भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग पर कहा कि कमलनाथ के साथ के विधायक गए तो सत्ता चली गई. सत्ता गई तो साख और अब तो नाक भी चली गई. राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्होंने विधायकों के ईमान पर सवाल उठा दिया था. विधायकों को कमलनाथ ने बिकाऊ बता दिया था. जर्जर होती कांग्रेस में आखिरी कील भी ठुक गई है. पूरे देश में दो प्रदेश ऐसे हैं, जहां इतनी बड़ी मात्रा में क्रॉस वोटिंग हुई है. इसमें से एक मध्यप्रदेश भी है.
मैंने चुनाव से पहले ही समझाया था : गृह मंत्री ने कहा कि मैंने तो चुनाव से पहले ही दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी से कहा था कि वह जनजातीय क्षेत्र से सांसद रहे हैं. पहले जनजातीय वर्ग का सम्मान करते तो अच्छा होता. पहले इन लोगों ने बात नहीं मानी तो अब विधायकों ने इनकी बात नहीं मानी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ हर बार विधायकों पर बिकने का टैग लगा देते हैं.
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के वीडियो पर टिप्पणी :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फग्गन सिंह कुलस्ते तो गाड़ी से उतरकर बात करते हैं. भुट्टे की राशि से ज्यादा पैसा दिया. कुलस्ते भी जनजातीय वर्ग से आते हैं और कांग्रेस उन पर सवाल उठा रही है. यही कारण है कांग्रेस हारती है. सागर यूनिवर्सिटी में हनुमान चालीसा पढ़े जाने के मामले में वहां के एसपी और अन्य अधिकारियों से जानकारी मंगवाई है. जानकारी सामने आने के बाद इस मामले में कुछ कहना उचित होगा.