भोपाल। फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई की डॉक्यूमेंट्री में मां काली के पोस्टर का विवाद थमा नहीं है कि उन्होंने एक और विवादित पोस्ट की है. इससे पूरे देश में और आक्रोश व्याप्त हो गया है. नई पोस्ट में शिव व पार्वती को सिगरेट पीते दिखाया गया है. इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गहरी नाराजगी जताई है. गृह मंत्री ने कहा कि वह केंद्र सरकार से लुकआउट नोटिस जारी करने की मांग करेंगे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "मैं इस मुद्दे पर ट्विटर को एक पत्र लिखने जा रहा हूं, जो राज्य सरकार के प्रवक्ता भी हैं. मंत्री ने कहा कि वे केंद्र सरकार को मणिमेकलाई के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के लिए भी लिखेंगे क्योंकि "वह जो कुछ भी कर रही है वह जानबूझकर किया गया है".
गुरुवार को यहां अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए, मिश्रा ने कहा, ट्विटर को विकृत मानसिकता वाले लोगों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स की जांच करनी चाहिए, जैसे 'काली' फिल्म निर्देशक लीना मणिमेकलई, जो काली को धूम्रपान करते बीड़ी के साथ तस्वीर पोस्ट करती हैं. या फिर भगवान भगवान की. ऐसे लोग शंकरजी और ट्विटर को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं. इस तरह के संदेशों की स्क्रीनिंग करके अपने स्तर पर इसे रोकना चाहिए.
महुआ मोइत्रा और लीना के खिलाफ केस दर्ज :काली पर विवादित बयान देने वाली महुआ मोइत्रा के खिलाफ सीएम शिवराज ने मामला दर्ज कराया है. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निर्देश पर काली फ़िल्म के निर्माता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले को लेकर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा फ़िल्म निर्माता की सदबुद्धि के लिए भोपाल के काली मंदिर में मौन धारण करेंगे. देवी काली के बारे में टिप्पणी को लेकर भोपाल में मोइत्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई, जबकि राज्य की राजधानी और रतलाम में मणिमेकलाई के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की गईं.