मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM शिवराज के सवालों के जवाब कमलनाथ के पास नहीं, राहुल गांधी ने भ्रम फैलाया : नरोत्तम - नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर की टिप्पणी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है. गृह मंत्री ने कहा कि सीएम शिवराज के सवालों के जवाब कमलनाथ नहीं दे पा रहे हैं. इससे समझा जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की क्या हालत होने वाली है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने यात्रा के दौरान भ्रम फैलाया.

Home minister Narottam Mishra said
CM शिवराज के सवालों के जवाब कमलनाथ के पास नहीं

By

Published : Jan 31, 2023, 11:59 AM IST

CM शिवराज के सवालों के जवाब कमलनाथ के पास नहीं

भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज द्वारा कमलनाथ से उनके 15 माह के कार्यकाल को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं लेकिन वे सही जवाब नहीं दे रहे हैं. कमलनाथ से सवाल करो खेत का तो जवाब मिलता है खलिहान का. जब किसानों के मामले में सवाल किया तो वह जननी एक्सप्रेस का जवाब देते हैं. अभी प्री बोर्ड एग्जाम में कमलनाथ की यह स्थिति है तो आने वाले विधानसभा चुनाव के बोर्ड एग्जाम में क्या स्थिति होगी.

सोच-समझकर डाउनलोड करें एप :बड्डी कैश लोन ऐप पर कार्रवाई के मामले में गृह मंत्री ने कहा कि ठगी का मामला सामने आया है, जिसके कनेक्शन थाईलैंड से हैं. जहां से पैसे भी ट्रांसफर किए जाते हैं. एक शिकायत रंजीत द्वारा की गई थी. लोन चुकाने के बाद भी उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. उसकी शिकायत पर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है. यह एक इंस्टेंट लोन एप है, जो कि गूगल के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. जैसे ही कोई इस एप को डाउनलोड करता है तो उसकी निजी जानकारी ये लोग निकाल लेते हैं.

ठगने वाले एप से बचें :गृह मंत्री ने बताया कि ओरिजिनल लोन वसूली के लिए एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी बनाई गई थी. मैं आप सभी के माध्यम से सभी से यही अपील है कि इस तरह के एप से बचें और यदि ठगी और ब्लैकमेल या परेशान किए जाने की कोई घटना आपके साथ घटित होने की आशंका है या हो रही है या आप इसके शिकार होते हैं तो पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बर्फ से खेलने के मामले पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी पूरी यात्रा के दौरान रास्ते में भ्रम फैलाते रहे और अंत में भी यही किया. ग्रेनेड से हमले का भ्रम बताया और यह वही कश्मीर है जहां कांग्रेस की सरकार में आग बरसती थी.

कश्मीर में सभी जगह शांति है :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कश्मीर में मोदी सरकार में शांति की बर्फ बरस रही है. आज वहां किसी तरह की कोई गोलाबारी नहीं हो रही है. सब जगह शांति है. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस और सेना का आभार जताया है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि किसी ने तो आभार की शुरुआत की. मोदी जी और अमित शाह का तो आभार व्यक्त वह कर नहीं सकते. केंद्र सरकार के बजट पर कहा कि यह बजट एमपी के लिए बजट अच्छा होगा.

Narottam Mishra PC कमलनाथ ने बैठकें करके Congress को ही बिठा दिया, सभी नेता ट्वीटर पर ही एक्टिव

केजरीवाल पर निशाना साधा :अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में ड्राइवर और चौकीदारों के आग तापने से प्रदूषण बढ़ रहा है, इस पर कहा कि पहले पंजाब पर आरोप लगाते थे कि वहां पलारी जलाने से दिल्ली में प्रदूषण फैलता है. अब पंजाब में उनकी सरकार बन गई तो गरीबों पर आ गए हैं. यमुना का प्रदूषण अभी तक दूर नहीं कर पाए. पहले अकेले मफलर बांधकर खांसते थे. अब पूरी दिल्ली खांस रही है. अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान समर्थन पर कहा कि वे केवल तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. गृह मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति शून्य पर पहुंच गई है. एक भी एक्टिव केस मध्यप्रदेश में नहीं बचा है और ना ही नया मामला कोई सामने आया है. अब प्रदेश में कोरोना शून्य है. फिर भी सरकार सैंपल व टीकाकरण पर काम कर रही है. कल 383 सैम्पल लिए गए. 81281 लोगों का टीकाकरण किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details