भोपाल।राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग ना हो जाए, इसके लिए हरियाणा के विधायकों को छत्तीसगढ़ में रुकवाया गया है और उनकी जिम्मेदारी कमलनाथ पर है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह उनकी पार्टी का मामला है. गृह मंत्री ने एक गाने का जिक्र करते हुए निशाना साधा और कहा कि अपनी बिगड़ी बना ना सके, दुनिया भर के घड़ी साज बने फिरते हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले आम आदमी पार्टी पर तंज कसा :आम आदमी पार्टी के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि चुनाव कोई भी लड़ सकता है. दिल्ली और पंजाब की स्थिति देखो, पंजाब में हर दूसरे दिन हत्या हो रही हैं. पंजाब और दिल्ली के दोनों स्वास्थ्य मंत्री जेल में हैं. पंजाब में नोटा जीता है, आम आदमी पार्टी नहीं. पंजाब की जनता अब पछता रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में तो हमारी पुलिस का टेका का लगा हुआ है. इसलिए स्थिति नियंत्रण में है और फिर भी हमारे ऊपर ही सवाल खड़े किए जाते हैं. सम्राट पृथ्वीराज फिल्म को लेकर कहा कि मैं भी आज फिल्म देखने जाऊंगा.
सज्जन वर्मा के बयान पर दी प्रतिक्रिया :सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी को स्पष्ट करना चाहिए, जिन्ना के साथ सज्जन का क्या रिश्ता है. पर मैं सज्जन सिंह वर्मा को बधाई देता हूं, उन्होंने स्पष्ट कर दिया की बंटवारे में जिन्ना अकेला जिम्मेदार नहीं है. इसमें नेहरू जी भी शामिल थे. दिग्विजय सिंह पर गृह मंत्री ने कहा कि वह पहले भी कई यात्राएं निकाल चुके हैं, जैसा उनका परिणाम हुआ, वैसे ही इसका होगा.
JP Nadda Statement On Familism: परिवारवाद पर नड्डा का बयान, भाजपा के दिग्गज नेताओं को सताई बेटों के भविष्य की चिंता
कश्मीर में हत्या पर क्यों चुप है कांग्रेस :मोहन भागवत के बयान पर कहा कि हम उनके बयान से सहमत हैं. कश्मीर में हिंदुओं की हत्या पर नरोत्तम मिश्रा बोले कि कश्मीर में हिंदुओं की हत्या हो रही है, उस पर किसी कांग्रेस नेता ने दुख तक व्यक्त नहीं किया, न किसी नेता ने ट्वीट किया, पर सेना पर सवाल जरूर खड़े कर देते हैं. प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, 54 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 243 बची है।