भोपाल। पेट्रोल - डीजल के दाम कम करने के लिए राज्य सरकारों द्वारा वैट काम करने को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि किसी कांग्रेस शासित सरकार ने ये काम किया क्या. पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए हैं प्रधानमंत्री मोदी ने. विरोधी पक्ष के लोग पहले कहते थे कि जब चुनाव आते हैं तब दाम कम करते हैं, ये लोग ये समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी देश के लिए काम करती है. चुनाव के लिए काम नहीं करती. हमारे लिए राष्ट्र पहले हैं, कोई चुनाव नहीं.
बुडलोजर की कार्रवाई पर दिया जवाब :गृह मंत्री ने कहा कि अभी फिर भी 200 रुपए गैस सिलेंडर पर कम किए हैं, लेकिन दूर-दूर तक कोई चुनाव नहीं हैं. कमलनाथ ने अपने पिछले चुनाव के घोषणा पत्र में लिखा था कि यदि कांग्रेस की सरकार आती है तो हम पेट्रोल-डीजल के दाम कम करेंगे पर कम करने की वजह इन्होंने दाम बढ़ा दिए थे. इसलिए कांग्रेस का इस मामले में सवाल उठाने का हक ही समाप्त हो जाता है. विवेक तन्खा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब सभी निर्णय बुलडोजर के माध्यम से होने हैं तो कोर्ट की जरूरत क्यों, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि वह वकील हैं और जानते हैं कि कोर्ट की जरूरत कब आती है. यह सरकार है और सरकार में जहां जिस चीज की जरूरत पड़ती है, वह निर्णय सरकार करती है और बाकी के वो विभाग हैं, उनकी भी जरूरत पड़ती है. गृह मंत्री ने कहा कि कोर्ट की भी जरूरत है और इसलिए बुलडोजर की भी जरूरत है.
मंकीपॉक्स पर सरकार की नजर :मंकीपॉक्स पर गृह मंत्री ने कहा कि सभी जगह पर सरकार नजर रखे हुए है. सभी जगह ताकीद की हुई है. मंकीपॉक्स को लेकर वर्तमान में प्रदेश के अंदर ऐसी कोई स्थिति है नहीं. ऐसी कोई संभावना दिखती भी नहीं है. राहुल गांधी के विदेश में दिए गए बयान के बाद भाजपा पर हमलावर हो गई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने पहले राम मंदिर पर सवाल उठाए थे और अब भारत माता पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल न तो राम के हैं, ना राष्ट्र के. यह स्थिति राहुल गांधी की है. भले ही वह अपने आप को हिंदू कहें, ब्राह्मण कहें पर वास्तविकता यही है कि वह न तो राम के हैं और ना राष्ट्र के हैं. भारत को बदनाम करने का कोई अवसर कांग्रेसी कभी नहीं छोड़ते.