भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा का सत्र 25 जुलाई से होना था. लेकिन जिला पंचायत, जनपद पंचायत व नगर पालिका अध्यक्ष आदि के चुनाव भी उसी समय हैं. इसलिए विपक्ष से इस बात को लेकर सहमति बनी है कि ये सत्र अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू किया जाए. हम सरकार की ओर से महामहिम राज्यपाल को एक पत्र भेजकर सत्र को अगस्त के प्रथम सप्ताह में बुलाने के लिए आग्रह करेंगे. विपक्ष से सहमति का पत्र राज्यपाल को भेजेंगे.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले चुनाव आयोग से भी आग्रह करेंगे :गृह मंत्री ने कहा कि चूंकि 18 जुलाई को महामहिम राष्ट्रपति के पद के लिए मतदान होना है और उसी दिन मतगणना है. ऐसे में पूरे प्रदेश के विधायक भोपाल में रहेंगे. स्थानीय निकाय चुनाव की मतगणना को एक-दो दिन के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है. इस प्रकार का निवेदन हम चुनाव आयोग से करेंगे. ऐसा भी सुझाव और सहमति नेता प्रतिपक्ष से चर्चा में आया है.
हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं तो कहां पढ़ेंगे :भोपाल के एक कॉलेज में हनुमान चालीसा पढ़ने पर जुर्माने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोई जुर्माना नहीं लगाया जाएगा. उनको संदेश दे दिया है कि हनुमान चालीसा हिंदुस्तान में नहीं पढ़ेंगे तो कहां पढ़ेंगे. इस विषय में कलेक्टर को जाँच के निर्देश दे दिए हैं. गृह मंत्री ने कहा कि फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है. इस संबंध में जो भी निर्णय लेना है, वह केंद्र सरकार को लेना है. वहीं कांग्रेस की चुप्पी पर बोले कि कांग्रेस का इंट्रेस्ट सांप्रदायिकता में रहता है. ऐसे मामलों में कांग्रेस शांत रहती है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले Mp Mayor Election: कमलनाथ ने सीएम शिवराज से मांगा 18 साल का हिसाब, वीडी शर्मा ने किया पलटवार
दिग्विजय सिंह पर फिर निशाना :गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता काली जी को लेकर नहीं बोलेंगे. दिग्विजय सिंह ने जो ट्वीट किया है वह भी धर्म विशेष के लिये है. ट्वीटर को पत्र पर लिखने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लीगल फोरम के माध्यम से ट्वीटर को पत्र लिखा गया है और आज ट्वीटर के सीईओ को भी व्यक्तिगत रूप से पत्र जारी कर रहे हैं. कमलनाथ को आतंकवादी कहने पर कांग्रेस के थाने जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ क्यों भय का वातावरण बनाना चाहते हैं. भ्रम फैलाने का काम करते हैं. 15 महीने क्या 15 साल भी कमलनाथ सरकार में नहीं आएंगे. (Home Minister Narottam Mishra said) (Monsoon session from first week of August) (Agreement to opposition monsoon session)