मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना बाजार खुलने का इंतजार कर रहा हैं: गृहमंत्री - टूल किट

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बाजार खुलने का इंतजार लोग कर रहे हैं, कोरोना भी अनलॉक होने का इंतजार कर रहा हैं.

home-minister-narottam-mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jun 1, 2021, 2:30 PM IST

भोपाल।कोरोना संक्रमण की दर पांच प्रतिशत से कम होने के कारण मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा दिया गया है, लेकिन सरकार की धड़कनें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि संक्रमण का खतरा फिर मंडरा सकता हैं. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जनता को चेतावनी देते हुए यही कहा कि मार्केट खुलने का इंतजार लोग कर रहे हैं, कोरोना भी अनलॉक होने का इंतजार कर रहा हैं. इसलिए सावधानी में ही बुद्धिमानी हैं. असली परीक्षा अब हैं. सतर्कता रखें. मास्क पहने और जरूरी हों, तभी बाहर निकले. गृहमंत्री ने कहा कि आजादी सबको अच्छी लगती है, लेकिन अगर पिंजरे का दरवाजा बिल्ली खोलें, तो पिंजरे में बंद रहना ही अच्छा हैं.


राहुल गांधी टूल किट का हिस्सा

गृहमंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल को भारत माता की याद ही तब आती हैं, जब भारत माता के सीने में खंजर भोंकने हों. यह वहीं राहुल है, जो जेएनयू में सबसे पहले गए थे. यह टूल किट के हिस्से हैं. कमलनाथ भारत को बदनाम करते हैं. राहुल गांधी सहित कांग्रेस भारत के स्वाभिमान से जुड़ी हर चीज पर प्रश्नचिन्ह लगाते हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
Corona Third Wave! बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा- चिंता नहीं, हमारी तैयारी पूरी


गृहमंत्री ने कहा कि कोरोना लगभग नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटों में 4,120 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं, जबकि नए पॉजिटिव मामले 1078 सामने आए हैं. मध्य प्रदेश में एक्टिव केस 20 हजार हैं. संक्रमण दर घटकर 1.54 प्रतिशत पर आ गई है. रिकवरी रेट 96.3 फीसदी हो गया हैं. फिलहाल सभी जिलों में कोरोना के मामले पांच फीसदी से भी कम हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details