भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने विधानसभा की कार्यवाही को बकवास बताया है. ऐसा रवैया पीड़ादायक है. उन्होंने कहा कि लंबे समय तक केंद्र में संसदीय कार्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बाद नेता प्रतिपक्ष रहने वाला कोई अगर विधानसभा की कार्यवाही को बकवास कहेगा तो इससे ज्यादा चिंतनीय बात क्या होगी. कमलनाथ विधानसभा सत्र में कुल औसत 4 घंटे नहीं बैठे. हाउस में व्हाट्सएप से नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो 24 महीने में 24 घंटे भी नहीं बैठे. यह लोकतंत्र का अपमान है और लोकतंत्र का अपमान करने में इनको आंनद आता है. कमलनाथ के इस रवैये को हमारी पार्टी के विधायक ने गंभीरता से लिया है और इसलिए इनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन का मामला लाया जाएगा.
कमलनाथ के साथ ही गांधी परिवार पर हमला :कमलनाथ ने गृह मंत्री को दतिया तक सीमित रहने की सलाह दी है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्वाभाविक सी बात है कि साधु, चोर, लंपट और ज्ञानी- अपनी सी गत सबकी जानी. वह केवल छिंदवाड़ा तक ही सीमित रहें और जब मुख्यमंत्री थे तो छिंदवाड़ा के मुख्यमंत्री कहलाते थे. इसलिए वह हमको भी सीमित करना चाहते होंगे. फैज अहमफ की ग़ज़ल को सीबीएसई के पाठ्यक्रम से हटाने पर राहुल गांधी ने आपत्ति दर्ज कराई है, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि भैया फैज अहमद पर है और बहन एमएफ हुसैन पर. आप पूरा का पूरा कल्चर देखिए कि किस तरह से तुष्टीकरण पर लगे हैं ये. भैया हों या बहन हों, देश इनको अच्छी तरह से समझ गया है.
शादी में हथियार ले जाना है तो अनुमति लेनी होगी :मुरैना में धारा 144 के तहत शादी पार्टी में हथियारों के प्रतिबंध पर गृह मंत्री ने कहा कि हथियार का प्रदर्शन, हर्ष फायर इसमें एक-दो लोगों मर गए हैं. वहां पर और भी तो तीन घटनाएं घट गई हैं. ये गंभीर विषय है. इसलिए अब हथियार ले जाने की सूचना और अनुमति पर विचार चल रहा है. शादी समारोह में कोई हर्ष फायर न कर सके, इसके लिए संबंधित थाने में सूचना दें या अनुमति ले. कांग्रेस विधायक अजय टंडन ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की तारीफ की है, इस पर गृहमंत्री ने कहा सभी को करना चाहिये और स्वाभाविक बात है, जब आलोचना गुण-दोष के आधार पर नहीं होती है तो विकार आ जाता है. जैसे कि कमलनाथ जी में आ गया है.