मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री ने मुंबई आतंकी हमले में शहीदों को किया याद, संविधान दिवस को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना - anniversary of Mumbai attack

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुंबई हमले की बरसी, संविधान दिवस और किसान आंदोलन समेत कई मुद्दों पर मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 26, 2020, 12:53 PM IST

भोपाल। संविधान दिवस के मौके पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि संविधान हमारे लिए गीता के समान है. संविधान के साथ सभी को अपने कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए. कांग्रेस ने हमारे संविधान को तुष्टीकरण का ग्रंथ बनाने की कोशिश की है. संविधान समिति के अध्यक्ष बाबा साहेब आंबेडकर थे. इसलिए कांग्रेस ने कभी सोचा ही नहीं कि उनके ऊपर किसी और का नाम हो. यही वजह है कि कांग्रेस ने कभी भी संविधान दिवस के बारे में नहीं सोचा. पीएम नरेंद्र मोदी ने 2015 में संविधान दिवस शुरू किया था.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा
  • संविधान में बसती है लोकतंत्र की आत्मा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 26 जनवरी की आत्मा 26 नवंबर में बसती है. जो संविधान की दुहाई देते हैं, उन्हें बताना चाहता हूं कि महान लोकतंत्र की आत्मा संविधान में बसती है. इसके शिल्पकार बाबा साहेब आंबेडकर थे. इसलिए सबसे निवेदन है कि जो तुष्टिकरण कर रहे हैं, वे भी संविधान का मान रखें. आम लोगों से भी अपील करता हूं कि संविधान का सम्मान करें और नियमों का पालन करें.

  • मुंबई हमले के शहीदों को नमन

26 नवंबर को मुंबई में हुए आतंकवादी हमले की आज बरसी है. 26/11 की बरसी पर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आतंकवाद से वैश्विक लड़ाई लड़ रहा है. फिजिकल लड़ाई देश के अंदर लड़ी जा रही है. वहीं बौद्धिक लड़ाई वैश्विक स्तर पर लड़ी जा रही है.

  • उपचुनाव के बाद कैबिनेट अहम बैठक

उपचुनाव के परिणामों के बाद आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. इस बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उपचुनाव के बाद हम बहुमत में हैं. जिम्मेदारियां भी बढ़ गईं हैं. शाम को होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनहित के फैसले लिए जाएंगे.

  • किसान आंदोलन को बताया कांग्रेस प्रायोजित

गृहमंत्री ने पंजाब व दिल्ली में हो रहे किसान आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन कहा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कर्जमाफी नहीं हुई. इसलिए कांग्रेस ध्यान भटकाने का काम कर रही है. लेकिन किसान समझ चुका है कि कांग्रेस, किसानों और नौजवानों को सिर्फ धोखा ही दे सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details