भोपाल।गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि सबको पता है कि कमलनाथ व्यापारी हैं. सरकार चलाने का उनका तरीका भी व्यवसायी की तरह ही था. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को सफाई देन की क्या जरूरत है. अब कमलनाथ कहते हैं कि वह न तो राजा हैं, न महाराजा, ना चाय वाला और ना मामा. इतनी सफाई क्यों दे रहे हैं अब. इन्होंने कॉर्पोरेट कल्चर में सरकार चलाई है. जनता से आपका कोई सरोकार नहीं था. केवल अपना नफा-नुकसान देखकर सरकार चलाते थे. कसूर आपका यह था कि अपनी पार्टी को नहीं संभाल पाए.
कमलनाथ ने जनता को धोखा दिया :गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाए. 4 हजार रुपये बेरोजगारों को नहीं दिए, उन्हें धोखा दिया. साथ में गरीबों की योजना संबल बंद कर दी. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में औपचारिकता कर दी. उसमें टोकन व्यवस्था कर दी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लोगों से क्या पूछना, इस बारे में आपको कांग्रेस के लोग ही पूरा कसूर बता देंगे. गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि मोदी जी बदले की भावना से कोई काम नहीं करते, इस पर कहा कि अब यह कांग्रेस के लोगों को समझना चाहिए कि जो नेता प्रतिपक्ष रहे हों, केंद्रीय मंत्री रहे हों, उनकी मोदी के बारे यह राय है. आज पूरा देश मानता है कि मोदी जी ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया और जितनी भी सर्वे आ रहे हैं वह मानते हैं कि वैश्विक नेता हैं मोदी जी और भारत विश्व गुरु बनेगा.