मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपने बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद, कहा- पीएम की भावना के अनुरूप नहीं - मास्क की राजनीति

''मास्क नहीं पहनता हूं' वाला बयान देने के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके इस बयान को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने बयान पर खेद जताया है, साथ ही कहा है कि उनका ये बयान पीएम की भावना के अनुरूप नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी गलती मानते हुए खुद मास्क पहनने की बात कही है, साथ ही सभी से अपील की है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 24, 2020, 8:43 AM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:44 AM IST

भोपाल। बुधवार को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मास्क ना पहनने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने साफ कह दिया था कि, वह मास्क नहीं पहनते हैं इससे क्या होता है, वे जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं, कभी भी मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. गृह मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है. मामला बढ़ने पर गृहमंत्री मिश्रा बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया है, साथ ही कहा है कि, उनका ये बयान पीएम की भावना के अनुरूप नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी गलती मानते हुए खुद मास्क पहनने की बात कही है, साथ ही सभी से अपील की है कि, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें.

इससे पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बयान की जमकर निंदा की और मांग कर रहे थे कि, इस मामले पर सीएम को स्वयं हस्तक्षेप करना चाहिए और गृहमंत्री को मास्क पहनने के लिए निर्देश देने चाहिए, क्योंकि यदि प्रदेश का गृहमंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेगा, तो फिर जनता सरकार के नियमों का पालन कैसे कर सकती है.

अपने बयान पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जताया खेद

पढ़ें: मैं किसी भी कार्यक्रम में मास्क नहीं पहनता, क्या होता है इससे- गृह मंत्री

सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद गृहमंत्री देर रात भोपाल पहुंचे और अपने बयान से अचानक ही उन्होंने पलटी मार ली. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, मेरी नाक में पॉलिप्स (टिशू ग्रोथ ) है. इसकी वजह से ज्यादा देर मास्क नहीं लगा पाता हूं, लेकिन उसके बावजूद भी जहां-जहां आवश्यकता होती है. वहां पर मैं मास्क जरूर लगाता हूं. वहीं उन्होंने अन्य लोगों को भी मैसेज देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए चेहरे पर मास्क का उपयोग करना बेहद जरूरी है. सभी लोगों को मास्क का उपयोग जरूर करना चाहिए, क्योंकि संक्रमण को फैलने से मास्क पहनकर ही रोका जा सकता है. लेकिन ताज्जुब की बात है कि जिस समय वह यह बात कह रहे थे उस समय भी उन्होंने अपने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details