भोपाल। बुधवार को एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से जब मास्क ना पहनने को लेकर सवाल किया गया था, तो उन्होंने साफ कह दिया था कि, वह मास्क नहीं पहनते हैं इससे क्या होता है, वे जब भी किसी कार्यक्रम में जाते हैं, कभी भी मास्क का उपयोग नहीं करते हैं. गृह मंत्री के इस बयान के बाद कांग्रेस बीजेपी पर जमकर निशाना साध रही है. वहीं गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया जा रहा है. मामला बढ़ने पर गृहमंत्री मिश्रा बैकफुट पर आ गए हैं. उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया है, साथ ही कहा है कि, उनका ये बयान पीएम की भावना के अनुरूप नहीं था. इसके साथ ही उन्होंने अपनी गलती मानते हुए खुद मास्क पहनने की बात कही है, साथ ही सभी से अपील की है कि, कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनें.
इससे पहले लोगों ने सोशल मीडिया पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इस बयान की जमकर निंदा की और मांग कर रहे थे कि, इस मामले पर सीएम को स्वयं हस्तक्षेप करना चाहिए और गृहमंत्री को मास्क पहनने के लिए निर्देश देने चाहिए, क्योंकि यदि प्रदेश का गृहमंत्री ही नियमों का पालन नहीं करेगा, तो फिर जनता सरकार के नियमों का पालन कैसे कर सकती है.