भोपाल।इंदौर के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान द्वारा विवादित और राष्ट्र विरोधी किताब लिखे जाने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को निर्देश दे दिए हैं. पुस्तक का पूरा अध्ययन कर 24 घंटे में इस पूरे मामले की जांच कर तत्काल मामला दर्ज किया जाए. गृह मंत्री ने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता कि जिस देश में रहते हैं, जिस देश का खाते हैं. उसके खिलाफ बोलने और लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते हैं.
राहुल गांधी के सीताराम वाले बयान का जवाब :भाजपा के लोग श्री राम क्यों कहते हैं, सीताराम क्यों नहीं कहते. राहुल गांधी के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है. क्योंकि राम की शुरुआत श्री से ही होती है और श्री जो हैं भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी जी के लिए ही प्रयोग होता है. जोकि सीता जी का ही अवतार हैं. खोलकर देख लें इतिहास. हालांकि रामायण को पढ़ेंगे नहीं और गीता के पन्ने उन्होंने पलटकर देखे नहीं होंगे. नेट पर ही देख लें. उसमें श्री का उल्लेख है. श्री राम भगवान विष्णु के अवतार हैं और श्री लक्ष्मी जी के नाम के आगे लगाया जाता है. यह बात तो उन्ही पंडित जी ने बताई होगी जिन्होंने मंदिर का केक बनवाकर कमलनाथ से कटवाया था.
इंदौर में लव जिहाद मामले में कार्रवाई :इंदौर के नवीन विद्या महाविद्यालय में लव जिहाद जैसा मामला सामने आया था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह विषय हमारे संज्ञान में आ गया है और इस मामले में 5 लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की गई है. इसमें जांच के लिए भी 5 दिन का ही समय दिया गया है. सिलेबस के बाहर भी पढ़ाया जा रहा था. इसके अलाव एंटी नेशनल बातें भी सामने आई हैं. इसके अलावा छात्रों से 370 जैसे मामलों में वोटिंग भी कराई जाने की भी बातें सामने आई है. कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.