मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP भोपाल में खुलेगा NIA का थाना, नशे के खिलाफ कलेक्टर की अध्यक्षता में हर जिले में बनेगी कमेटी - इंदौर में लव जिहाद मामले में कार्रवाई

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home minister Narottam Mishra) ने बताया है कि राजधानी भोपाल में अब एनआईए का एक थाना खोला जाएगा, जिसके लिए भोपाल के जहांगीराबाद (NIA police station in MP Bhopal) में स्थान चिह्नित हो चुका है. इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश रहेगा. इसके लिए नोटिफिकेशन जल्द ही जारी होगा. इसके अलावा नारकोटिक्स के मामलों में प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया जाएगा. कमेटी में कलेक्टर के साथ ही एसपी, शिक्षा विभाग, वन विभाग, औषधि विभाग, आयुष विभाग, नारकोटिक्स विंग एवं अन्य विभाग एक साथ मिलकर नशे के खिलाफ काम करेंगे.

Home minister Narottam Mishra
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा MP भोपाल में खुलेगा NIA का थाना

By

Published : Dec 3, 2022, 12:26 PM IST

भोपाल।इंदौर के प्रोफेसर डॉ. फरहत खान द्वारा विवादित और राष्ट्र विरोधी किताब लिखे जाने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर को निर्देश दे दिए हैं. पुस्तक का पूरा अध्ययन कर 24 घंटे में इस पूरे मामले की जांच कर तत्काल मामला दर्ज किया जाए. गृह मंत्री ने कहा कि मुझे यह समझ में नहीं आता कि जिस देश में रहते हैं, जिस देश का खाते हैं. उसके खिलाफ बोलने और लिखने के लिए इतना जहर कहां से लाते हैं.

राहुल गांधी के सीताराम वाले बयान का जवाब :भाजपा के लोग श्री राम क्यों कहते हैं, सीताराम क्यों नहीं कहते. राहुल गांधी के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल बाबा का ज्ञान 'बाबा-बाबा ब्लैक शिप' तक ही सीमित है. क्योंकि राम की शुरुआत श्री से ही होती है और श्री जो हैं भगवान विष्णु की पत्नी लक्ष्मी जी के लिए ही प्रयोग होता है. जोकि सीता जी का ही अवतार हैं. खोलकर देख लें इतिहास. हालांकि रामायण को पढ़ेंगे नहीं और गीता के पन्ने उन्होंने पलटकर देखे नहीं होंगे. नेट पर ही देख लें. उसमें श्री का उल्लेख है. श्री राम भगवान विष्णु के अवतार हैं और श्री लक्ष्मी जी के नाम के आगे लगाया जाता है. यह बात तो उन्ही पंडित जी ने बताई होगी जिन्होंने मंदिर का केक बनवाकर कमलनाथ से कटवाया था.

इंदौर में लव जिहाद मामले में कार्रवाई :इंदौर के नवीन विद्या महाविद्यालय में लव जिहाद जैसा मामला सामने आया था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ था, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि यह विषय हमारे संज्ञान में आ गया है और इस मामले में 5 लोगों के ऊपर कार्रवाई भी की गई है. इसमें जांच के लिए भी 5 दिन का ही समय दिया गया है. सिलेबस के बाहर भी पढ़ाया जा रहा था. इसके अलाव एंटी नेशनल बातें भी सामने आई हैं. इसके अलावा छात्रों से 370 जैसे मामलों में वोटिंग भी कराई जाने की भी बातें सामने आई है. कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

पीएफआई सदस्यों के बारे में ये कहा :मध्य प्रदेश के श्योपुर में पीएफआई के कुछ सदस्यों ने वहां के आदिवासी महिलाओं से शादी कर ली है और उनके जाति प्रमाण पत्र के आधार पर उसका लाभ ले रहे हैं, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री ने परसों ही विस्तार से बताया है और इस पर कार्रवाई की जाएगी. प्रदेश में महानिदेशक लोकायुक्त का 6 महीने के अंदर ही तबादला किए जाने के विषय पर कहा कि यह सतत चलने वाली प्रशासनिक प्रक्रिया है. आज भोपाल में गैस त्रासदी की बरसी है. इस पर कहा कि हम सभी इस त्रासदी में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

Bharat Jodo Yatra में स्वरा भास्कर के शामिल होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर दागे सवाल

एमपी में नक्सलियों पर लगातार कार्रवाई :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्यप्रदेश में अभी 2 नक्सलियों का एनकाउंटर किया गया है. मध्यप्रदेश में किसी प्रकार की कोई नक्सली गतिविधि बढ़ने नहीं दी जाएगी. इसके लिए हमने अलग से थाना बना रखा है. वहां पर चौकी बना रखी है और हमारी हॉक फोर्स वहां लगातार सक्रिय है. हर नक्सली गतिविधि पर कार्रवाई की जा रही है. यदि आप उनकी गणना करें तो लगभग एक करोड़ से अधिक के इनामी नक्सली हमारी पुलिस द्वारा मार गिराए गए हैं. मध्य प्रदेश में कहीं भी नक्सलियों को सिर नहीं उठाने दिया जाएगा. मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि मुख्यमंत्री के स्वयं का निर्णय है. मैं इसमें कुछ नहीं कह सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details