भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए शुक्रवार को पीपुल्स अस्पताल पहुंचे थे. यहां चेकअप और काउंसलिंग के बाद डॉक्टर ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए अनफिट बताया है. जिसके चलते नरोत्तम मिश्रा पर कोरोना वैक्सीन का ट्रायल नहीं किया जा सका. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना वैक्सीन ट्रायल की प्रक्रिया को सरल करने की बात कही है.
'पत्नी और बेटा हुए थे कोरोना संक्रमित'
कोरोना वैक्सीन ट्रायल के लिए जो नियम बनाए गए हैं, उनमें से एक नियम यह है कि कोरोना वैक्सीन का ट्रायल उन्हीं लोगों पर किया जा सकता है जो पूर्व में कोविड-19 से संक्रमित नहीं हुए हों. या उनके परिवार में किसी भी सदस्य को कोविड-19 ना हुआ हो. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के घर में उनकी पत्नी और बेटा कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आए थे. लिहाजा काउंसलिंग के दौरान डॉक्टरों ने नरोत्तम मिश्रा पर वैक्सीन का ट्रायल करने से इंकार कर दिया.
गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा
वहीं रतलाम में हुए एनकाउंटर को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एनकाउंटर में दिलीप कुमार मारा गया है. मैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही घायल जवानों से भी बात करूंगा. मध्य प्रदेश में कानून राज है और मध्यप्रदेश में रामराज्य लाएंगे कितना भी बड़ा गुनहगार क्यों ना हो उसका हश्र दिलीप जैसा ही होगा.
पढ़ें :एनकाउंटर में मारा गया बहुचर्चित तिहरे हत्याकांड का सरगना, मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी भी घायल
रतलाम शहर में एक हफ्ते पहले हुए तिहरे हत्याकांड के सरगना दिलीप देवल को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की. जिसमें पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इममें 2 सब इंस्पेक्टर और तीन आरक्षक शामिल हैं. घायल एसआई के नाम माणक चौक थाना प्रभारी अयूब खान व अनुराग हैं. घायल पुलिसकर्मियों को सरकारी अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है. पुलिस अधिकारियों ने साइको किलर के मारे जाने की पुष्टि की है.आरोपी दिलीप गुजरात के दाहोद जिले के खरेड़ी डूंगरी गांव का निवासी था.