गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की खुद पर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल की पेशकश - भोपाल न्यूज
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, 'अगर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स नहीं मिल रहे हैं, तो मैं खुद तैयार हूं'. उन्होंने कहा कि, 'इसे लेकर मैं डॉक्टरों से भी चर्चा कर रहा हूं'.
नरोत्तम मिश्रा
भोपाल। मध्य प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एलान किया है कि, 'अगर कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के लिए वॉलंटियर्स नहीं मिल रहे हैं, तो मैं खुद वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हूं'. उन्होंने कहा कि, 'इसे लेकर मैं डॉक्टरों से भी चर्चा कर रहा हूं'. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि, इसके लिए हमे खुद आगे आना होगा.
गृह मंत्री मिश्रा ने कहा कि, नशे के कारोबार को लेकर पुलिस की मुहिम जारी है. हाल ही में रीवा और सिंगरौली में कोरेक्स की बोतलें बरामद की गई हैं. आने वाले दिनों में नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ प्रदेश पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.
स्थानों के नाम बदलने पर साधी चुप्पी
प्रोटेम स्पीकर और विधायक रामेश्वर शर्मा ने हाल ही में स्थानों के नाम बदलने को लेकर बयान दिया है, साथ ही इसको लेकर उन्होंने ट्वीट भी किया है. तो वहीं दूसरी तरफ उनकी ही पार्टी ने नेता इस मामले पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. इस मामले को लेकर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ईटीवी भारत के सवाल पर चुप्पी साध ली. मिश्रा साफ- साफ कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.