मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के घोषणा पत्र को नरोत्तम मिश्रा ने बताया कपट पत्र

कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने वचन पत्र नहीं बल्कि कपट पत्र जारी किए हैं.

Narottam Mishra
नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 2, 2020, 1:27 PM IST

भोपाल। आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 28 विधानसभा सीटों पर 28 वचन जारी कर दिए हैं. कांग्रेस के वचन पत्र को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने वचन पत्र नहीं बल्कि कपट पत्र जारी किए हैं.

नरोत्तम मिश्रा बयान

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस झूठे वचन पत्र जारी करके जनता से वोट मांगती है. वहीं इस दौरान उन्होंने कमलनाथ के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार खुद उन्होंने ही गिराई है, किसी और ने इसे नहीं गिराया है. दरअसल, कमलनाथ ने पूछा था कि मेरी सरकार क्यों गिराई, मेरी गलती क्या थी.

नरोत्तम मिश्रा ने बाबरी मस्जिद के फैसले को लेकर कपिल सिब्बल ( Kapil Sibal) द्वारा सवाल उठाए जाने पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेस मीरबाकी जैसों की ही समर्थक रही है. वहीं कांग्रेस द्वारा रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा लगाए जाने के बयान पर गृह मंत्री ने कहा कि कमलनाथ जब ग्वालियर गए थे, तब वे रानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर नहीं गए और अब प्रतिमा स्थापित करने की बात कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details