मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, जरूरत होने पर पुलिसकर्मियों को दी जाएगी छुट्टी - मध्यप्रदेश पुलिस

कोरोना काल में पुलिस जवानों को छुट्टी देने के मामले में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में 588 जवान ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और दो हजार के लगभग जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. जिन्हें अलग रखा गया है.

Home Minister Dr. Narottam Mishra
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Aug 3, 2020, 6:21 PM IST

भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोनाकाल में पुलिस जवानों को छुट्टी देने के मामले में बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में 588 जवान डयूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं और दो हजार के लगभग जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. जिन्हें अलग से रखा गया है. गृहमंत्री ने बताया कि यदि जवान परिवार में जाते हैं तो परिवार के सदस्य भी प्रभावित हो सकते हैं.

गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जवानों की बहादुरी को सलाम करते हुए कहा कि वो वंदनीय और अभिनंदनीय हैं. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार उनके परिवार की जान को खतरें में तो नहीं डाल सकती है . सरकार की पहली प्राथमिकता पुलिसकर्मियों का स्वस्थ्य है.

नरोत्तम मिश्रा ने पुलिस जवानों की छुट्टी को लेकर बताया कि छुट्टी पर कोई परमानेंट रोक तो लगी नहीं है. कोरोनाकाल तक की बात है. उन्होंने कहा कि यदि किसी को बहुत जरूरी छुट्टी चाहिए तो पुलिसकर्मियों को छुट्टी दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details