मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

काबू में आ रहा कोरोना! गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का दावा, 15% से नीचे आई संक्रमण की दर - मध्य प्रदेश में नियंत्रण हो रहा है कोविड

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है.

Home Minister Narottam Mishra
गृह मंत्री- कोविड

By

Published : May 12, 2021, 12:24 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति तेजी से नियंत्रण में आ रही है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रतलाम जिले को छोड़कर अब बाकी सभी जिलों में संक्रमण की दर 15% से नीचे आ गई है. मध्य प्रदेश में अब 7वें से 15वें स्थान पर आ गया है. इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि मध्य प्रदेश में कोरोना फैलने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों जिम्मेदार है. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में फैल रहा है. एमपी में कोरोना की दूसरी लहर महाराष्ट्र से आई है. वहीं नरोत्तम मिश्रा के बयान को लेकर कांग्रेस के नेता हमलावर है. कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर गृह मंत्री पर निशाना साधा था और उनके इस्तीफे की मांग की थी.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र

मिलावटखोरी को नहीं बख्शा जाएगा

इसके अलावा मध्य प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों के बारे में बोलते हुए कहा था कि प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों के खिलाफ सरकार सख्ती कर रही है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था मिलावटखोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सरकार उनके लिए आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान करने वाली है, इसका मसौदा विधि विभाग को भेज दिया गया है. विधि विभाग इसमें संशोधन करने जा रहा है. अब नकली दवाईयों को बेचने वालों को सरकार सख्त सजा दिलवाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details