मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Politics: रानी कमलापति पर दिए बयान पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, माफी मांगें कमलनाथ

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ द्वारा रानी कमलापति के बारे में दिए गए बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कमलनाथ से माफी मांगने की मांग की है. इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का तैयार होने वाला वचन पत्र पूरी तरह से छलावा है.

Home Minister Narottam Mishra
रानी कमलापति पर दिए आपत्तिजनक बयान पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Apr 17, 2023, 12:17 PM IST

रानी कमलापति पर दिए आपत्तिजनक बयान पर भड़के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल।सेन समाज की कांग्रेस द्वारा ली जाने वाली बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी सरकार आना नहीं है. लेना-देना कुछ है नहीं, जनता में भ्रम पैदा करना है. छलावा करना है. पिछली बार की तरह जनता इस बार गलती करने वाली नहीं है. उनका पूरा का पूरा वचन पत्र कागजी पुलिंदा है. रिप्रिंट है. यह सिर्फ घोषणा पत्र रिप्रिंट होगा. केवल तारीख बदलेंगे."

जनजाति के बारे में कांग्रेस की सोच की निंदा :नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रानी कमलापति को लेकर विवादित बयान दिया और कमलनाथ ने उसका समर्थन किया, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रानी कमलापति को ये लोग फर्जी बता रहे हैं. कमलनाथ जी आपका गला नहीं रुंधा उस वक्त जब भारतीय मूल की एक जनजाति वर्ग की महारानी को आप फर्जी बता रहे हो. इससे आदिवासी व जनजाति वर्ग के प्रति आपका और कांग्रेस का क्या रुख है ये समझ में आता है. आपको सिर्फ इटली की महारानी नजर आती हैं और कोई नहीं. सोनिया गांधी को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कमलनाथ के रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान से सहमत हैं या नहीं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

इस बार कांग्रेस का छलावा नहीं चलेगा :गृह मंत्री ने कहा कि मैंने भी वह बयान सुना है. मैं उनके इस बयान की निंदा करता हूं. जिस प्रकार से जिन शब्दों का प्रयोग कमलनाथ ने किया है रानी कमलापति के बारे में, उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए. कांग्रेस ने पिछली बार जो छलावा किया उसी की पुनरावृत्ति करने की कोशिश की जा रही है. वातानुकूलित कमरों में बैठकर कमलनाथ काम करते हैं. जनता के बीच में कभी जाते नहीं हैं. वचन पत्र समिति की बैठक करते हैं लेकिन अब नकाब उतर चुका है. जनता के बीच में गेमओवर हो चुका है. जनता जान चुकी है कि यह छलावा है और छलावा समिति की बैठक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details