भोपाल।सेन समाज की कांग्रेस द्वारा ली जाने वाली बैठक को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "मैं पहले ही कह चुका हूं कि यह कुछ भी बोल सकते हैं, क्योंकि वह जानते हैं कि उनकी सरकार आना नहीं है. लेना-देना कुछ है नहीं, जनता में भ्रम पैदा करना है. छलावा करना है. पिछली बार की तरह जनता इस बार गलती करने वाली नहीं है. उनका पूरा का पूरा वचन पत्र कागजी पुलिंदा है. रिप्रिंट है. यह सिर्फ घोषणा पत्र रिप्रिंट होगा. केवल तारीख बदलेंगे."
जनजाति के बारे में कांग्रेस की सोच की निंदा :नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने रानी कमलापति को लेकर विवादित बयान दिया और कमलनाथ ने उसका समर्थन किया, इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि रानी कमलापति को ये लोग फर्जी बता रहे हैं. कमलनाथ जी आपका गला नहीं रुंधा उस वक्त जब भारतीय मूल की एक जनजाति वर्ग की महारानी को आप फर्जी बता रहे हो. इससे आदिवासी व जनजाति वर्ग के प्रति आपका और कांग्रेस का क्या रुख है ये समझ में आता है. आपको सिर्फ इटली की महारानी नजर आती हैं और कोई नहीं. सोनिया गांधी को इस मामले में अपनी स्थिति स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे कमलनाथ के रानी कमलापति को लेकर दिए गए बयान से सहमत हैं या नहीं.