भोपाल।गुना में शिकारियों से हुई मुठभेड़ में शहीद तीन पुलिसकर्मियों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दुख जताया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान की आपात बैठक के बाद गृहमंत्री ने कहा कि गुना के पास अपराधियों की गोलीबारी में पुलिस के तीन जांबाज अफसर और कर्मचारी शहीद हुए हैं. शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी. (guna police encounter)
सीएम शिवराज कर रहे मॉनिटरिंगःगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस संगीन वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों को छोड़ा नहीं जाएगी. इन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. यह बड़ी दुखद और हृदय विदारक घटना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही मुझे घटना की जानकारी मिली, तभी से मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. लगातार पुलिस अधीक्षक और डीजीपी से बात कर रहा हूं. (minister narottam mishra on guna encounter)
अपराधियों की सजा बनेगी नजीरः घटना का जिक्र करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि गुना जिले के पास आरोन क्षेत्र में 7-8 बदमाशों की सूचना मिली थी. पुलिस धरपकड़ के लिए गई. वहां कार्रवाई में अपराधियों द्वारा की गई गोलीबारी में प्रदेश के जांबाज सब-इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, हवलदार निलेश भार्गव और सिपाही संतराम की दुखद मृत्यु हो गई. अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई की जाएगी, जो बाकी के लिए नजीर बने. अपराधियों की पहचान हो गई है. (black buck hunt in guna)