मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन की शिकायत पर नरोतम मिश्रा का पलटवार, बोले- अपने दाग धो रहे दिग्विजय सिंह

बीजेपी नेताओं के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन की दिग्विजय सिंह की शिकायत पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते है कहा कि अपने दाग धोने के लिए दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं और 27 महीने में 27 विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद भी कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से चिपके बैठे हैं.

igvijay Singh allegations of illegal mining
अपने दाग धो रहे दिग्विजय सिंह

By

Published : Oct 27, 2021, 11:52 AM IST

भोपाल। प्रदेश के खनिज मंत्री के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन के खिलाफ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकायुक्त से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई है, जिस पर गृह गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर पूर्व में जो आरोप लगाए थे, उन्हीं दाग को धोने के लिए दिग्विजय सिंह बीजेपी नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं. उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.

बीजेपी नेताओं की छवि बेदाग

एक दिन पहले दिग्विजय सिंह ने पन्ना जिले में खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संरक्षण में चल रहे अवैध खनन को लेकर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी. दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि खजुराहो सांसद व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के संरक्षण में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, दिग्विजय सिंह के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर अवैध खनन के आरोप लगाए हैं, जबकि उनका पूरा राजनीतिक करियर बेदाग रहा है, उन्होंने हमेशा जनसेवा के लिए काम किया है. दिग्विजय सिंह द्वारा जो आरोप लगाए गए हैं वह पूरी तरह से झूठ है.

कमलनाथ पर साधा निशाना

चुनावी सभाओं में कमलनाथ द्वारा बीजेपी से 14 सालों का हिसाब मांगने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव में अपने 15 महीने के शासन काल की एक भी उपलब्धि नहीं गिना पा रही है, यही वजह है कि कांग्रेस सिर्फ बीजेपी से सवाल कर रही है, लेकिन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ अपने विधायकों को ही नहीं संभाल पा रहे हैं, पिछले 27 महीनों में कांग्रेस के 27 से ज्यादा विधायक कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं, जबकि कमलनाथ प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी से चिपके हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details