भोपाल। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी में घोटाले के खुलासे पर सियासी गलियारे में हलचल तेज है, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्र्स्ट बनाया गया है, जो राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहा है, पिछले दिनों इसी ट्रस्ट ने कुछ जमीन खरीदा था, जिसमें दो करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदने का आरोप ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर लगा है. जमीन घोटाले के खुलासे पर पूरा विपक्ष हमलावर है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि राहुल गांधी आएं मुझसे बहस करें, तब मैं उनको बताऊंगा कि राम क्या थे क्या हैं और क्या रहे हैं, हिंदुत्व क्या है, हिंदू क्या है, उन्होंने कहा कि निवेदन करूंगा कमलनाथ से, अगर राहुल गांधी बहस करें तो आप भी जरूर आना.
राम को लेकर एक बार फिर बीजेपी के तेवर सख्त हैं, राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर पर बयानबाजी हो रही है, गृह मंत्री ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि राम काल्पनिक हैं और रामसेतु भी काल्पनिक है.
कांग्रेस सिर्फ हिंदू धर्म से ही छेड़छाड़ कर रही