मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राम-हिंदू धर्म पर नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को खुली बहस की दी चुनौती, कमलनाथ को भी बुलाया - Ayodhya Land Scam Case

हिंदुस्तान की राजनीति में धर्म का बड़ा महत्व है, खासकर बीजेपी के लिए राम ही एक मात्र खेवनहार हैं, जो मझधार में डगमगाती उसकी नइया को किनारे लगा देते हैं! पर अयोध्या में राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी में हुए घोटाले के खुलासे पर पूरा विपक्ष हमलावर हो गया है, जिसके चलते वार-पलटवार का सिलसिला जारी है, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को खुले मंच पर राम और हिंदू धर्म पर बहस की चुनौती दी है, साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ को भी आमंत्रित किया है, ये चुनौती उन्होंने राहुल गांधी के एक ट्वीट के जवाब में दी है.

Ayodhya Land Scam Case
नरोत्तम मिश्रा राहुल गांधी

By

Published : Jun 15, 2021, 12:19 PM IST

Updated : Jun 16, 2021, 11:30 AM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में निर्माणाधीन विश्वस्तरीय राम मंदिर के लिए जमीन खरीदी में घोटाले के खुलासे पर सियासी गलियारे में हलचल तेज है, श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र नाम से ट्र्स्ट बनाया गया है, जो राम मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी संभाल रहा है, पिछले दिनों इसी ट्रस्ट ने कुछ जमीन खरीदा था, जिसमें दो करोड़ की जमीन को 18 करोड़ में खरीदने का आरोप ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर लगा है. जमीन घोटाले के खुलासे पर पूरा विपक्ष हमलावर है, मध्यप्रदेश के गृह मंत्री गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी को चुनौती दी है कि राहुल गांधी आएं मुझसे बहस करें, तब मैं उनको बताऊंगा कि राम क्या थे क्या हैं और क्या रहे हैं, हिंदुत्व क्या है, हिंदू क्या है, उन्होंने कहा कि निवेदन करूंगा कमलनाथ से, अगर राहुल गांधी बहस करें तो आप भी जरूर आना.

नरोत्तम मिश्रा की राहुल गांधी को बहस की चुनौती

राम को लेकर एक बार फिर बीजेपी के तेवर सख्त हैं, राहुल गांधी के ट्वीट पर नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर पर बयानबाजी हो रही है, गृह मंत्री ने कहा कि ये वही राहुल गांधी हैं, जिनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था कि राम काल्पनिक हैं और रामसेतु भी काल्पनिक है.

कांग्रेस सिर्फ हिंदू धर्म से ही छेड़छाड़ कर रही

गृह मंत्री ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि हिंदुओं की जितने भी आस्था के केंद्र हैं, उनको बदनाम करने का काम दिग्विजय सिंह करते हैं और राहुल गांधी भी वही कर रहे हैं, यह वही दिग्विजय सिंह है, जिन्होंने 3 दिन पहले कश्मीर के हिन्दुओं पर सवाल उठाया था, ये सिर्फ हिंदुओं के धर्म से ही छेड़छाड़ कर रहे हैं.

Ayodhya Land Scam Case: राजनीतिक जमीन की तलाश! पक्ष- विपक्ष में ठनी

गृह मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की प्रधानमंत्री से बात हुई है, प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है कि टीकों की आपूर्ति जुलाई में पूरी हो जाएगी, साथ ही कोरोना के प्रकरणों पर कहा कि मध्यप्रदेश में 224 प्रकरण आए हैं, जबकि 5000 से ज्यादा लोग ठीक हो कर घर लौटे हैं, संक्रमण की दर आधा फीसदी से भी कम रह गई है, नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री कोरोना का फन कुचलने के लिए लगातार काम कर रहे हैं, 70 हजार से ज्यादा टेस्ट रोजाना किये जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2021, 11:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details