भोपाल। मध्यप्रदेश में एक तरफ वैक्सीन की किल्लत बनी हुई है. जिसके कारण लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है. लेकिन प्रदेश की सियासत में इस वक्त बयानबाजी जमकर हो रही है. राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने वैक्सीन के मामले में इंदिरा गांधी की लगाई गई इमरजेंसी की याद दिला दी. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो कांग्रेस ने इमरजेंसी के दौरान पकड़-पकड़ कर लोगों की नसबंदी की थी, वैसा वैक्सीन को लगवाने में हम तो नहीं कर सकते.
कांग्रेस जबरन कराती है नसबंदी, BJP नहीं लगवा सकती पकड़कर टीका- गृह मंत्री - home-minister-narottam-mishra
वैक्सीन की कमी से जूझ रही मध्य प्रदेश सरकार के प्रवक्ता नरोतम मिश्रा का कांग्रेस पर हमला बोला है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इमरजेंसी में पकड़ पकड़ कर नसबंदी कराई थी.
नरोतम मिश्रा
इमरजेंसी में पकड़ पकड़कर कराई थी नसबंदी
मध्य प्रदेश में कांग्रेस आरोप लगा रही है कि मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में वैक्सीन खत्म हो चुकी हैं और मोदी सरकार ने पहले ही विदेशों को वैक्सीन भेज दी थी. लोगों को पहला वैक्सीन की डोज़ तो छोड़िए, दूसरे वैक्सीन की डोज भी नहीं मिल पा रहा है. वहीं 18+ से लेकर 44 उम्र के लोगों के स्लॉट बुक नहीं हो पा रहे हैं. लेकिन सरकार दावा कर रही है कि स्लॉट बुक होने के बाद भी लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं.
Last Updated : May 17, 2021, 1:21 PM IST