भोपाल। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बॉलीवुड अभनेता आमिर खान के बारे में कहा है कि इनके द्वारा किए गए आपत्तिजनक विज्ञापन की शिकायत मेरे पास आई है. इसके बाद मैंने भी वह वीडियो देखा है. मेरा आमिर खान से निवेदन है कि भारतीय परंपराओं को ध्यान में रखकर आगे से विज्ञापन करें. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आमिर खान के खिलाफ भारतीय परंपराओं व देवी-देवताओं, धार्मिक भावनाओं इत्यादि को लेकर जो शिकायतें आती रहती हैं. ये ठीक नहीं है. इस तरह से तोड़ -मरोड़ कर अभिनय करने से एक वर्ग विशेष की भावनाएं आहत होती हैं और किसी की भावनाओं को आहत करने का अधिकार उन्हें नहीं है.
फिल्म अभिनेता आमिर खान को फिर दी गृह मंत्री ने नसीहत कांग्रेस अपना सच तो जान ले :कांग्रेस अब भाजपा सरकार का सच जनता के सामने लाने की बात कर रही है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पहले खुद का सच देख लें और अंतर्मुखी हो जाएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा दिखाई देगा. बहुत अच्छा सुनाई देगा. बहुत सारी समस्याएं हल हो जाएंगी. श्री महाकाल लोक के लोकार्पण पर गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की परिकल्पना थी दिव्य महाकाल लोक बने. प्रधानमंत्री मोदी की मंशा के अनुसार दिव्य श्री महाकाल लोक का लोकार्पण किया गया. कल का कार्यक्रम मन को अभिभूत करने वाला था.
खड़गे के दौरे पर तंज कसा :कांग्रेस के पार्षदों की बैठक को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब कमलनाथ सिर्फ बैठक ही कर सकते हैं. उम्र का तकाजा है, उनको बैठके करने दो. कांग्रेस केमल्लिकार्जुन खड़गे भोपाल दौरे पर आ रहे हैं और दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि मेरा मत खड़गे के साथ है और सभी उन्हीं को मतदान करें, इस पर उन्होंने कहा कि खड़ाऊ लेकर खड़गे जी आ जरूर रहे हैं और उन्हें दौड़ाया क्यों जा रहा है. यह समझ नहीं आता. परिणाम सबको पता है.
Bhopal: नरोत्तम मिश्रा का बयान-MP पुलिस नशे के कारोबार पर कर रही प्रहार, हंसी का पात्र बन गई भारत जोड़ो यात्रा
गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाएंगे :नशा मुक्ति अभियान पर नरोत्तम मिश्रा कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश सरकार नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ सख्त है. पुलिस नशे के कारोबारियों को नहीं छोड़ेगी. जल्द ही गुटखा के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा. गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 नए मामले सामने आए, 11 मरीज ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 96 बची है. कल पूरे प्रदेश में 4015 सैम्पल लिए गए हैं. (Complaints of Aamir Khan) (Aamir home entry advertisement) (Advice film actor Aamir Khan)