भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि मैं आमिर खान समेत सभी फिल्म निर्माता और निर्देशक से कहना चाहता हूं कि ऐसी फिल्में क्यों बनाते हैं कि माफी मांगनी पड़े. किसी धर्म विशेष को सॉफ्ट टारगेट कर फिल्में क्यों बनाई जाती हैं. उन्होंने कहा कि किसी धर्म का उपहास करने की फिल्में क्यों बनाई जाती हैं. इसके चलते इस तरह के विरोध का सामना करना पड़ता है और बाद में माफी मांगनी पड़ती है. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का विरोध हो रहा है. इसको लेकर आमिर खान ने माफी मांगी है.
नरोत्तम मिश्रा की आमिर खान को नसीहत पीएम मोदी ग्लेबल लीडर हैं :नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैश्विक स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपार लोकप्रियता और विश्वसनीयता का एक और प्रमाण सामने आया है. मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रेडोर ने दुनियाभर में युद्ध रोकने के लिए तीन सदस्यों का एक कमीशन बनाने का प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि इस कमीशन में पोप फ्रांसिस और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शामिल होना चाहिए. ओब्रेडोर इसके लिए संयुक्त राष्ट्र में लिखित प्रस्ताव भी पेश करेंगे. ये कमीशन युद्ध कर रहे देशों में 5 साल के लिए शांति समझौता कराएगा.
बीजेपी में चिंतन होता रहता है :गृह मंत्री ने कहा कि अजय जामवाल बीजेपी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री हैं और अभी प्रवास कर रहे हैं. संगठन को ग्रास रूट तक ले जाने की यह भारतीय जनता पार्टी की सतत प्रक्रिया है. हम सदैव मंथन और चिंतन करते रहते हैं. सभी का आपस मे संवाद बना रहता है. इसी क्रम में जामवाल आए हुए हैं. कांग्रेस ने अपने प्रभारियों को प्रवास वाले जिलों में महीने में 10 दिन रुकने के लिए कहा है, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वह कहते जरूर हैं पर करते नहीं हैं.
Narottam Mishra PC : गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया - मध्य प्रदेश की जेलों में उम्रकैद की सजा काट रहे 356 कैदी होंगे रिहा
राहुल गांधी पर टिप्पणी :राहुल गांधी ने बिहार में हुए बदलाव को काला जादू बताया है. इस पर गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस खुश क्यों हो रही है. क्योंकि पड़ोस के घर बच्चा होता है तो ये बधाई गाने लगते हैं. इनका क्या रोल है, न लाने में और न हटाने में. दूसरे के लल्ला को अपने पालने में खिलाने का इनका शगल बन गया है. खुद कहीं जीत नहीं पा रहे हैं. दूसरों के लिये बधाई गाते रहते हैं. दो संतों को आपने मिलवा दिया, इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इसमें मेरा कोई योगदान नहीं है. मैं तो बहुत कुछ चाहता हूं हूं. संतों का समागम ही है, जो एकता का संदेश देता है. उन्होंने बताया कि 24 घंटे में कोरोना के 108 नए प्रकरण सामने आए हैं. ठीक होकर घर जाने वाले 220 लोग हैं. 1131 एक्टिव केस हैं और 4201सैम्पल पूरे प्रदेश में लिए गए हैं.