मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव के बयान से बैकफुट पर बीजेपी! लोक निर्माण मंत्री से मिलने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा - PWD minister statement against bjp

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के बयान के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनके बंगले पर पहुंचकर (Home Minister met PWD Minister Gopal Bhargava) मुलाकात किए, भार्गव ने कहा था कि मंत्रियों के बार-बार दिल्ली जाने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.

Home Minister met PWD Minister Gopal Bhargava
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव से मिले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Jan 5, 2022, 9:23 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्रियों के बार-बार दिल्ली जाने को लेकर लोक निर्माण मंत्री एवं जबलपुर प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव के बयान के मायने खूब निकाले जा रहे हैं. उनके बयान के बाद खुद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनसे मिलने उनके बंगले पर पहुंच गए, जहां दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत हुई. हालांकि, बंद कमरे क्या बात हुई, इसे लेकर बस कयास ही लगाए जा रहे हैं. संभव है कि नरोत्तम मिश्रा गोपाल भार्गव से ये जानने की कोशिश किये हों कि आखिर इस तरह का बयान उन्होंने क्यों दिया था. इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में सिर्फ यही संदेश दिया कि गोपाल भार्गव का यह बयान सिर्फ सियासी था और दोनों के बीच मधुर संबंध हैं.

सागर में एक दिन में तीन गुना बढ़ा संक्रमण! परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली जाने से मंत्रियों को नहीं फायदा

गोपाल भार्गव हैवी वेट मिनिस्टर हैं और उनका नाम भी मुख्यमंत्री की दौड़ में लिया जाने लगा था, कई बार गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री के फैसले पर भी अपनी अलग राय रख चुके हैं. गोपाल भार्गव ने कहा (PWD minister statement against bjp) था कि जो लोग बार-बार दिल्ली जा रहे हैं, वे लोग बेवजह ही परेशान हो रहे हैं. वहां जाने से उन्हें किसी प्रकार का फायदा नहीं होने वाला है.

नरोत्तम मिश्रा से जोड़ा जा रहा बयान

कई लोगों का कहना है कि गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज को लेकर कहा था, लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा पिछले कुछ महीने से दिल्ली दौरे पर जाते रहे हैं. हाल ही में देर रात अचानक गृह मंत्री सरकारी प्लेन से दिल्ली गए थे. उनके बयान को नरोत्तम मिश्रा से भी जोड़कर (Home Minister met PWD Minister Gopal Bhargava) देखा जा रहा है.

भाजपा में नहीं चलती लॉबिंग: मंत्री

लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जहां न तो किसी की सिफारिश चलती है और न ही लॉबिंग. उन्होंने कहा कि जो लोग बार-बार दिल्ली जा रहे हैं, वे लोग वहां न जाकर अगर जनता के बीच काम करेंगे और शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे तो उससे सभी को लाभ होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details