भोपाल।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि नगर निगम महापौर के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे. नगर पालिका और परिषद के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे, जिसका प्रस्ताव राजभवन को भेज दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 8 साल पूरे होने पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 8 साल में 60 साल की गलतियां सुधारी हैं. ये 8 साल विकास के हैं. सबके साथ के हैं. सबके विश्वास के हैं. इन 8 सालों में पीएम मोदी ने देश को वैश्विक स्तर पर पहुंचाया है.
मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गर्व है :गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने बीते 8 साल में कई उपलब्धियां हासिल की है. धारा 370, राम मंदिर का भव्य निर्माण पर हर भारतवासी को गर्व है. देश में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान होना चाहिए. यह हमारा पहले से ही नारा था, जबकि देश में दो विधान व दो निशान थे. उसको सुधार कर एक किया, यह एक बड़ी उपलब्धि है. इसी तरह वन नेशन वन राशन, वन नेशन वन एजुकेशन, स्वच्छता अभियान जैसे बहुत सारे काम हैं, जो किए गए. साठ सालों की गलतियों को सुधारा जा रहा है.
कमलनाथ पर फिर निशाना साधा :गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि आज वह विलासिता छोड़ने की बात वह कह रहे हैं. जो कभी गाड़ी से नीचे नहीं उतरते, उम्र का तकाजा है, वह जा भी नहीं सकते. उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने कभी सही कहा हो तो बताएं. वे द्वेषपूर्ण आलोचना करते हैं. सतना में जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा तोड़ने पर गृह मंत्री ने कहा कि 6 लोग गिरफ्तार हो गए हैं. कार्रवाई भी हो गई है.