मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हर जगह रखी जा रही पैनी नजर ताकि बनी रहे शांति- गृह मंत्री बाला बच्चन - promptness of SP and IG of districts

देश भर में हो रहे एनआरसी और सीएए विरोध प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. हर जगह पैनी नजर रखी जा रही है ताकि शांति बनी रहे.

Home Minister Bala Bachchan
विरोध के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद

By

Published : Dec 21, 2019, 3:51 PM IST

भोपाल। एनआरसी और सीएए के बढ़ते विरोध को लेकर पुलिस महकमा भी पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और आईजी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी भोपाल में भी कल प्रोटेस्ट को देखते हुए करीब 6 घंटे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। वहीं साइबर सेल की टीम लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.

विरोध के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद

इस पर गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि जैसी आवश्यकता समझी जा रही है. उसी के आधार पर पुलिस और प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं कर रहा है. मंत्री का कहना है की प्रदेशभर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है और हमें भी समय-समय पर हर बात की खबर दी जा ही है.

साथ ही जिलों में होने वाले धरने प्रदर्शन रैली और सभाओं पर पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर है. किसी भी तरह की रैली की इजाजत नहीं दी जा रही है। थाना स्तर पर भी मोहल्ला समितियों की बैठक ली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details