भोपाल। एनआरसी और सीएए के बढ़ते विरोध को लेकर पुलिस महकमा भी पूरी तरह अलर्ट है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और आईजी को मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं. साथ ही संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. राजधानी भोपाल में भी कल प्रोटेस्ट को देखते हुए करीब 6 घंटे इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। वहीं साइबर सेल की टीम लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है.
हर जगह रखी जा रही पैनी नजर ताकि बनी रहे शांति- गृह मंत्री बाला बच्चन
देश भर में हो रहे एनआरसी और सीएए विरोध प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि प्रदेश भर में पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से काम कर रहा है. हर जगह पैनी नजर रखी जा रही है ताकि शांति बनी रहे.
विरोध के चलते पुलिस प्रशासन मुस्तैद
इस पर गृह मंत्री बाला बच्चन का कहना है कि जैसी आवश्यकता समझी जा रही है. उसी के आधार पर पुलिस और प्रशासन अपनी व्यवस्थाएं कर रहा है. मंत्री का कहना है की प्रदेशभर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है और हमें भी समय-समय पर हर बात की खबर दी जा ही है.
साथ ही जिलों में होने वाले धरने प्रदर्शन रैली और सभाओं पर पुलिस मुख्यालय की पैनी नजर है. किसी भी तरह की रैली की इजाजत नहीं दी जा रही है। थाना स्तर पर भी मोहल्ला समितियों की बैठक ली जा रही है.