भोपाल।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर पुलिस ने तैयारियां फाइनल कर ली हैं. अमित शाह मंगलवार शाम 7:30 बजे भोपाल आएंगे. राजा भोज एयरपोर्ट पर आने के बाद सड़क मार्ग से वह अरेरा कॉलोनी स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे. वह यहां बीजेपी कार्यालय में बैठकों में शामिल होंगे और रात लगभग 11:30 बजे वापस सड़क मार्ग से राजा भोज एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
एक हजार पुलिस कर्मी तैनात :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था में करीब एक हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही 15 आईपीएस अफसर भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं. गृह मंत्री के अचानक बने प्रोग्राम को लेकर सोमवार देर रात तक सभी पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटी सुरक्षा में लगा दी गई. भोपाल के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस व प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गृह मंत्री के भोपाल दौरे के दौरान एक हजार पुलिस कर्मचारी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं, जोकि राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी कार्यालय तक तैनात रहेंगे.