भोपाल। मध्य प्रदेश में पहली से आठवीं तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए 'घर-सीखने का संसाधन' प्रशिक्षण की शुरुआत की जा रही है. इस कोर्स के जरिए शिक्षकों को घर पर ही किए जाने वाले कई विषयों के प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियां करवाई जाएगी. राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक धनराजू एस ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्यों और अपेक्षाओं को राज्य के सभी शिक्षकों से साझा करने के लिए 9 जुलाई 2021 को सुबह 11 बजे ऑनलाइन राज्य स्तरीय शैक्षिक संवाद आयोजित किया जाएगा.
प्रशिक्षण वर्ग में होंगे तीन कोर्स
धनराजू ने बताया कि इस प्रशिक्षण में तीन कोर्स होंगे, जो CMRise डिजिटल शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध होंगे. शिक्षक अपने एसएसओ लागिन के माध्यम से कोर्स में हिस्सा लेंगे. धनराजू ने कहा कि इस समय में बच्चे कई माध्यमों से शिक्षा ले रहे हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि हमारे बच्चे अपने घर और परिवेश में उपलब्ध संसाधनों से भी बहुत कुछ सीखते हैं.