भोपाल।मध्यप्रदेश के होमगार्ड की मांगों को लेकर गृह मंत्री बाला बच्चन का बयान सामने आया है. बाला बच्चन का कहना है कि आज या कल इसको लेकर वो सीएम कमलनाथ से मुलाकात करेंगे. जो भी होमगार्ड जवानों के पक्ष में होगा वो फैसला लिया जाएगा.
विरोध प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री ने कहा जिस चीज का विरोध किया जा रहा है, ये व्यवस्था पुराने समय से चली आ रही है. गृह विभाग इस ओर काम कर रहा है. सब कुछ ठीक करने के लिए 382 करोड़ की आवश्यकता है. 370 करोड़ पर सहमति बन गई है. होमगार्ड जवानों को सरकार ने साल में 10 महीने नौकरी और 2 महीने के लिए किट जमा करने के आदेश दिए हैं. इसको लेकर होमगार्ड जवान कोर्ट भी गए थे, उसकी सुनवाई 10 फरवरी को होनी है.