मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह विभाग ने 39 IPS अधिकारियों का किया तबादला, नई सूची हुई जारी - transfers 39 IPS officers in bhopal

कोरोना संकटकाल के बीच प्रदेश सरकार लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर रही है. वहीं गृह विभाग ने एक बार फिर उप चुनाव से पहले 39 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है.

Home department transfers 39 IPS officers in bhopal
39 IPS अधिकारियों का तबादला

By

Published : Jun 23, 2020, 7:22 AM IST

Updated : Jun 23, 2020, 7:45 AM IST

भोपाल।कोरोना संकटकाल के बीच में प्रदेश सरकार के द्वारा लगातार प्रशासनिक सर्जरी जारी है, पिछले दो माह से लगातार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. उप चुनाव से पहले एक बार फिर उन 39 आईपीएस अधिकारियों को नई पदस्थापना दी गई है, जिसकी नई सूची जारी कर दी गई है.

39 IPS अधिकारियों का तबादला
नई सूची जारी
नई सूची

इस प्रकार है नई सूची-

पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महानिरीक्षक का काम संभाल रहे अनिल महेश्वरी को छिंदवाड़ा में पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है, तो वहीं पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महा निरीक्षक संजय तिवारी को भोपाल ग्रामीण क्षेत्र का उप पुलिस महा निरीक्षक नियुक्त किया गया है. ग्रामीण भोपाल उप पुलिस महा निरीक्षक आशीष को पुलिस मुख्यालय में गुप्त वार्ता का उप पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. छिंदवाड़ा जिले में छिंदवाड़ा रेंज के उप पुलिस महा निरीक्षक मिथिलेश कुमार शुक्ला को पुलिस मुख्यालय में उप पुलिस महा निरीक्षक प्रशिक्षण बनाया गया है. वहीं उज्जैन एसपी रहे सचिन अतुलकर को कुछ समय पहले ही पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया था, लेकिन अब उन्हें पुलिस मुख्यालय से हटाकर सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल पदस्थ किया गया है.

देवास जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावातू को उज्जैन पीटीएस में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. निवाड़ी जिले के पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव को राजधानी भोपाल में उत्तर क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. खरगोन जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पांडे को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है. पीटीएस इंदौर में पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी को टीकमगढ़ जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. डिंडोरी के पुलिस अधीक्षक मांगीलाल सोलंकी को अनूपपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सागर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को रीवा जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक पीके विद्यार्थी को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस निरीक्षक नियुक्त किया गया है. पीटीएस उज्जैन में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह को सिंगरौली जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत खरे को सागर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.

इसके अलावा पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महा निरीक्षक अतुल सिंह को शहडोल जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक आबिद खान को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस निरीक्षक नियुक्त किया गया है. पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महा निरीक्षक ऐसे ऐप का काम संभाल रहे आशुतोष प्रताप सिंह की सेवाएं जनसंपर्क विभाग को सौंपते हुए संचालक जनसंपर्क संचालनालय बनाया गया है. इंदौर में पूर्व क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक यूसुफ कुरैशी को ग्वालियर जिले में सेनानी 2री वाहिनी विसबल पदस्थ किया गया है. सागर जिले में सेनानी 10 वीं वाहिनी विसबल मैं पदस्थ निमेष अग्रवाल को बड़वानी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, बैतूल जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह भदोरिया को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है, वहीं पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महा निरीक्षक के पद पर पदस्थ विजय खत्री को इंदौर जिले के पूर्व क्षेत्र का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. झाबुआ जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ विनीत कुमार जैन को मुरैना जिले में सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल पदस्थ किया गया है.

पुलिस मुख्यालय में सेनानी हॉक फोर्स में पदस्थ राहुल कुमार लोधा को बुरहानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ सिमाला प्रसाद को बैतूल जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. मुरैना जिले के पुलिस अधीक्षक असित यादव को भोपाल में सेनानी 23वीं वाहिनी विसबल पदस्थ किया गया है, सेनानी 7वीं वाहिनी विसबल भोपाल में पदस्थ शिवदयाल को देवास जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है. वहीं भोपाल उत्तर क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान को खरगोन जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, इसके अलावा ग्वालियर जिले में सेनानी 2री वाहिनी विसबल ग्वालियर में पदस्थ पंकज कुमावत को सीधी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. इंदौर में रेल पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नरसिंहपुर जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजगढ़ में पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा को सागर जिले में सेनानी 10वीं वाहिनी विसबल पदस्थ किया गया है.

नरसिंहपुर के पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह को भोपाल में साइबर सेल का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, वहीं भोपाल की साइबर सेल में पुलिस अधीक्षक का काम संभाल रहे विकास कुमार सहवाल को राजगढ़ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. टीकमगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग सूजानिया को मुरैना जिले का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है इसके अलावा मुरैना जिले में सेनानी 5वी वाहिनी विसबल में पदस्थ वाहनी सिंह को निवाड़ी जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. राजभवन में राज्यपाल के परिसहाय के पद पर पदस्थ आशुतोष को झाबुआ जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. भोपाल के सेनानी 25 वी वाहिनी विसबल में पदस्थ अखिल पटेल को राजभवन में राज्यपाल का परिसहाय बनाया गया है. बुरहानपुर में पुलिस अधीक्षक बीएस विरदे को पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक पुलिस महानिरीक्षक बनाया गया है. सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक आरएस बेलवंशी को पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक पदस्थ किया गया है. इसके अलावा जिला अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक किरण लता को इंदौर रेल का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Jun 23, 2020, 7:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details