भोपाल। कोविड-19 का असर राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ता जा रहा है और हर दिन मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. यही वजह है कि राजधानी को किसी भी प्रकार की छूट नहीं दी गई है, लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में शासन की ओर से लोगों की सहूलियत के लिए होम डिलीवरी सिस्टम शुरू किया गया है.
जिसकी मॉनिटरिंग प्रशासनिक टीम के साथ-साथ भोपाल कलेक्टर भी कर रहे हैं और प्रत्येक दिन की रिपोर्ट भी अधिकारियों से ली जा रही है. हालांकि प्रशासन की ओर से शुरू की गई होम डिलीवरी की व्यवस्था काफी कारगर साबित हो रही है और लोगों को ऐसी परिस्थितियों में काफी मदद मिल रही है.