भोपाल। कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा विभाग ने रिटेल स्टोर और ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से शहरवासियों के लिए लॉकाडाउन के दौरान होम डिलीवरी की सुविधा शुरू की है. इस सुविधा शहर में लगभग 13 हजार 502 शहरवासियों को लाभ मिलेगा.
लॉकडाउन के बीच भोपाल में शुरू की गई होम डिलीवरी, घर बैठे मिलेगा जरूरत का सामान
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जरूरत का सामान भी मिल जाए और उन्हें बाहर भी ना जाना पड़े, इसके लिए कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देशों पर होम डिलीवरी शुरु की गई है.
खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि किराना दुकानों को आज खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. शहर में सोशल डिस्टेंस के साथ समान विक्रय करने और होम डिलेवरी करने के निर्देश होने से सबको आसानी से जरूरत के सामान उपलब्ध हो जाएंगे. इसके अलावा रेडी टू ईट खाद्य सामग्री भी अलग-अलग स्टोर्स से घरों में पहुंचाएंगें.
इस तरह शहर में ज्यादातर घरों तक होम डिलीवरी की जाएगी. इसके लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को रोजाना इन स्टोर्स के निरीक्षण करने, सोशल डिस्टेंस मेटेंन करने, गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री विक्रय करने के निर्देश दिए हैं.