भोपाल । पांच दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत आज देर रात शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के साथ होगी और मंगलवार को धुलेडी पर्व मनाया जाएगा. रंगोत्सव 14 मार्च को रंग पंचमी तक चलेगा. इस बार पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए कई स्थानों पर गोकाष्ट और कंडों से होलिका दहन किया जाएगा. राजधानी में जगह-जगह होलिका दहन की तैयारियां की जा रही है. होली के उत्सव का पर्व रंगों के साथ मनाने का उत्साह बच्चों में खासा देखने को मिल रहा है.
पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता
राजधानी में जगह-जगह गोकाष्ट और कंडों के स्टॉल लगाए गए हैं. लोगों में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता दिखाई दे रही है. यही वजह है कि इस बार होलिका दहन में लकड़ियों का इस्तेमाल कम किया जा रहा है. वहीं होलिका के पूजन की सामग्री भी लोगों के द्वारा दी जा रही है. वहीं देर रात पूरे विधि-विधान के साथ प्रहलाद की पूजा-अर्चना की जाएगी और उसके बाद होलिका का दहन होगा.