भोपाल। अगर आप होली के दौरान बैंक संबंधी काम करने की योजना बना रहे हैं तो उसे पहले कर लें या फिर बाद के लिए आगे बढ़ा दें, क्योंकि होली से पहले और बाद के दिनों में बैंक के काम अटक सकते हैं. इसमें चैक क्लीयरिंग, पासबुक अपडेशन और लोन संबंधी कामकाज शामिल हैं.
छह दिन बंद रहेंगे बैंक
दरअसल 27 मार्च से 4 अप्रैल तक बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. इन दिनों में छह दिन तो पूरे बैंक बंद ही रहेंगे. वहीं तीन दिन बैंक खुलेंगे, लेकिन ग्राहकों का काम नहीं हो सकेगा. जानकारी के अनुसार 27 मार्च को चौथा शनिवार, 28 मार्च को रविवार और 29 मार्च को होली के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी. वहीं 30 व 31 मार्च को बैंक तो खुलेंगे लेकिन वित्तीय वर्ष का आखिरी दिन होने कारण काम नहीं होगा. इसके साथ ही 1 अप्रैल को बैंकों में लेखाबंदी और 2 अप्रैल को गुड फ्राइडे का अवकाश रहेगा. केवल 3 अप्रैल को बैंक खुलेंगे वहीं 4 अप्रैल को रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
शाजापुर: बैंक कर्मचारी सहित दो लोग कोरोना पॉजिटिव, बैंक का कामकाज ठप