भोपाल:कृपया इस खबर को पढ़ने से पहले ये जान लें कि आपकी हंसी रुकने नहीं वाली है. ये होली की गोली है, जो ऐसा असर दिखाएगी कि आप रोकेंगे और हंसी छूटती जाएगी. सियासत पर जब चढ़े होली का रंग तो फैसले भी फाग के रंग में डूबे आएंगे और ऐसे बादल छाएंगे कि आप ठहाका लगाए बिना रह नहीं पाएंगे तो होली के मिजाज में पढ़िए ये खबर. और दिए गए लिंक में नए नवेले नेताजी का होली संदेश भी सुनिए. जो प्रदेश के मामा के किरदार में ईटीवी भारत के दर्शकों को दे रहे हैं होली की शुभकामनाएं...
लाडली के बाद लाडला योजना भी:बहनों के अकाउंट में हजार भांजियों को इलेक्ट्रिक स्कूटी का उपहार. मामा जी, बेचारे भांजों ने आपका क्या बिगाड़ा है. इन भांजों का भी तो सरकार ही सहारा है. मामा के अंदाज में बोलने वाले नेता जी ने बताया कि सरकार ने भांजों की मुश्किल भी आसान करवाई है. अंदर से ये खबर आई है कि अब भांजों के लिए भी एमपी में योजना आएगी. पहले 28 भांजों की सुध ली जाएगी, वे 28 भांजे जिनकी बदौलत बनी थी एमपी में सरकार. उनमें से कितनों को है सत्ता की दरकार. फिर अपनी ही पार्टी के रुठे मोड में चल रहे भांजे भी मनाएं जाएंगे. उन्हें भी दिया जाएगा मौका. पार्टी के पैवेलियन में बैठे ये भांजे भी लगा सकेंगे चौका. सरकार में अब भांजों की भी सुनी जाएगी. लाडली बहन के बाद लाडला योजना भी आएगी.