भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक ने राजधानी में कानून का मजाक उड़ाया है. भोपाल के सबसे संवेदनशील क्षेत्र वल्लभ भवन के आसपास हमेशा धारा 144 लागू रहती है. क्षेत्र में धरना प्रदर्शन और नारेबाजी पर रोक रहती है. इसके बावजूद बीजेपी के पूर्व विधायक ने वल्लभ भवन से चंद कदम की दूरी पर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर बिजली बिलों की होली जलाकर विरोध जताया है. इस दौरान पुलिस अधिकारी तमाशबीन बने देखते रहे.
बीजेपी विधायक ने दिखाया कानून को ठेंगा, प्रतिबंधित क्षेत्र में जलाया बिजली का बिल - former BJP MLA Surendra Nath Singh
राजधानी भोपाल में बीजेपी के पूर्व विधायक ने वल्लभ भवन से चंद कदम की दूरी पर सरकार का विरोध करते हुए, बिजली बिलों की होली जलाकर विरोध जताया है.
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह अपने समर्थकों के साथ वल्लभ भवन से चंद कदम की दूरी पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिजली बिलों की होली जलाकर विरोध जताया. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि सरकार ने अपने वचन पत्र में गरीबों को मुफ्त बिजली देने का वादा किया था लेकिन अब गरीबों के बिजली बिल हजारों में आ रहे हैं.
बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने चेतावनी दी कि यदि एक महीने के अंदर गरीबों के बिजली के बिल माफ नहीं किए गए तो सरकार के तमाम मंत्रियों के बंगलों और मंत्रालय तक की वो बिजली काट देंगे.