भोपाल। राजधानी में बढ़ती ठंड के मद्देनजर वन विहार में वन्यजीवों की सुविधा बढ़ाई गई है. वन विभाग प्रबंधन ने वन्यजीवों को सर्दी से बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. वन्यजीवों के बाड़ों को गरम रखने के लिए हीटर लगाए है. ताकि वन प्राणियों को ठंड लगने से बचाया जा सके.
वन विहार में बढ़ाई गई सुविधा, जानवरों के लिए लगाए गए हीटर
भोपाल में बढ़ते ठंड को देखते हुए वन विभाग ने वन विहार में वन प्राणियों के बाड़ों को गरम रखने के लिए हीटर लगाए है.
इस बारे में जानकारी देते हुए वन विहार के सहायक संचालक अशोक जैन ने बताया कि इस समय भोपाल में शीतलहर चल रही है. जिसे ध्यान में रखते हुए वन्यप्राणियों के हाउसिंग में बनी खिड़की-दरवाजों को पर्दे से बंद करा दिया गया है. साथ ही हाउसिंग को गर्म करने के लिए रूम हीटर लगाएं गए हैं.
बता दें कि ये व्यवस्थाएं वन्य जीवों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर की गई है. ताकि किसी भी प्राणी को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी ना हों. इस समय भोपाल समेत पूरे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. अगर तापमान की बात करें तो भोपाल में अधिकतम तापमान 25.4℃ और न्यूनतम तापमान 12.2℃ दर्ज किया गया है.