MP Drivers Protest। केंद्र सरकार द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट में किए गए बदलाव को लेकर मध्य प्रदेश में लगातार विरोध जताया जा रहा है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ड्राइवर यूनियन हड़ताल कर रहे हैं. राजधानी भोपाल में ड्राइवरों ने विरोध प्रदर्शन किया. भोपाल में कई जगह पर ट्रक और बस ड्राइवरों ने अपने वाहन खड़े कर दिए हैं. इसी तरह सागर, मैहर और इंदौर में भी ड्राइवर अनिश्चिकाली हड़ताल पर निकले हैं. उन्होंने सरकार से कानून वापस लेने की मांग करते हुए उग्र आंदोलन की मांग की है.
राजधानी में थमे पहिए:नए साल के पहले दिन ही कई शहरों को चलने वाली बसे आईएसबीटी और लालघाटी बस स्टैंड पर खड़ी है. ऐसे में भोपाल में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही भोपाल से कई जगहों पर चलने वाली चार्टर्ड बस अभी चल रही है, फिलहाल उनके ड्राइवर अभी इस हड़ताल में शामिल नहीं हुए हैं. राजधानी भोपाल में ही 25000 से अधिक ट्रक, बस और कॉमर्शियल वाहनों के ड्राइवर हड़ताल पर चले गए हैं. राजधानी में चलने वाली लो फ्लोर बसें और मैजिक ऑटो चालकों कैब चालक भी इस हड़ताल में शामिल है. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस संबंध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने बताया है कि 2 जनवरी को देश भर में ट्रांसपोर्टर की एक बड़ी बैठक होने वाली है. जिसमें आगे की रणनीति पर बात की जाएगी.
मैहर में भी हिट एंड रन का विरोध:वहीं हिट एंड रन के नए कानून के विरोध में मैहर जिले में भी बसों के पहिये थमे नजर आये. चालको का कहना है की काला कानून वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन करेंगे. यह अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. इसके साथ ही व्यपार में भी इसका असर देखने को मिला है. चालकों का कहना है के ये काला कानून है जो मंजूर नहीं है. इसका विरोध जारी रहेगा. अगर सरकार ने मांग नहीं मानी तो पहिये ऐसे ही थमे रहेंगे. बात दें के जिला मुख्यालय से रोजना करीब 200 बसों का संचालन किया जाता है. जिले में अन्य जगहों पर भी बसों का संचालन किया जाता है, लेकिन नए कानून के बाद आज जिले भर में बस नहीं चल रही है.
इंदौर और सागर में भी प्रदर्शन:इंदौर में भी सड़क दुर्घटना कानून को विरोध साफ देखने मिल रहा है. पिछले 2 दिनों से ड्राइवर हड़ताल पर हैं. इंदौर के गंगवाल बस स्टेशन पर बस एवं ट्रक ड्राइवर संगठन ने उग्र होकर प्रदर्शन किया. बेरीकेट्स लगाकर चौराहे पर चक्का जाम किया. जबकि सागर में हडताल की खबर फैलते ही पेट्रोल पंपों पर भीड़ के हालात बन गए. सागर शहर में भी तमाम पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवान के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इसी कड़ी में सिविल लाइन स्थित एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने को लेकर कुछ लोगों और पेट्रोल पंप कर्मचारियों के बीच विवाद की स्थिति बन गयी. बताया जा रहा है कि विवाद करने वाले लोग बोतल में पेट्रोल मांग रहे थे, लेकिन कर्मचारियों ने मना कर दिया. हालात ये बने कि कर्मचारी से झगडे़ के बाद कुछ लोग तलवार लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गए तो पेट्रोल पंप संचालक ने हवाई फायर कर दिए.