भोपाल। जयस नेता और विधायक हीरालाल अलावा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयार कर ली है. हीरालाल अलावा ने Etv Bharat से बात करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने आदिवासियों के हितों को नजरअंदाज किया तो इसका अंजाम झाबुआ सीट पर होने वाली उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.
ईटीवी से बातचीत में अलावा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को आठ महीने बीत चुके है इसके बाद भी सरकार ने संविधान की पांचवी सूची जारी नहीं की है. साथ ही कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि 8 महीने में कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है. इसके उलट आदिवासी संगठन जसस से जुड़े लोगों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं.