मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर खड़े किए सवाल - tribal interest

कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बागी तेवर दिखाना शुरु कर दिए है. हीरालाल अलावा ने etv bharat से बात करते हुए ये दावा किया है कि जयस की पंचायत में फैसला लिया जाएगा कि झाबुआ विधानसभा उपचुनाव को लेकर क्या करना है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक हीरालाल अलावा

By

Published : Sep 2, 2019, 6:31 AM IST

भोपाल। जयस नेता और विधायक हीरालाल अलावा ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयार कर ली है. हीरालाल अलावा ने Etv Bharat से बात करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस ने आदिवासियों के हितों को नजरअंदाज किया तो इसका अंजाम झाबुआ सीट पर होने वाली उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा.

विधायक अलावा के तीखे तेवर

ईटीवी से बातचीत में अलावा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को आठ महीने बीत चुके है इसके बाद भी सरकार ने संविधान की पांचवी सूची जारी नहीं की है. साथ ही कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि 8 महीने में कमलनाथ सरकार ने आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया है. इसके उलट आदिवासी संगठन जसस से जुड़े लोगों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं.

हीरालाल अलावा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार जानबूझकर हमारे संगठन से जुड़े लोगों के तबादले कर रही है. जब हम इसको लेकर मंत्रियों के पास जाते हैं तो वह सुनते तक नहीं है, फोन भी नहीं उठाते हैं.

हीरालाल अलावा ने कहा कि सरकार को इसका खामियाजा लोकसभा में उठाना पड़ा था और आने वाले समय में भी भुगतना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details