भोपाल। प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण फैलता जा रहा है. इसका असर त्योहारों पर भी दिखाई दे रहा है. प्रदेश सरकार ने आगामी त्योहारों को सार्वजनिक तौर पर मनाने की इजाजत नहीं दी है, जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा और गणेश उत्सव और नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना सर्वजनिक रूप से करने की इजाजत मांगी है.
गणेश और दुर्गा उत्सव सार्वजनिक तौर पर मनाने की मांगी इजाजत, हिंदू संगठन ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
राजधानी भोपाल में हिंदू संगठनों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें गणेश और दुर्गा उत्सव को सार्वजनिक तौर से मनाने और पंडालों की स्थापना करने की अनुमति मांगी गई है.
संस्कृति बचाओ मंच ने गृहमंत्री के नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन देते हुए कहा कि ये परंपराएं सालों से चली आ रही हैं, गणेश और दुर्गा प्रतिमा विराजमान करने की अगर परंपरा टूटती है तो अशुभ होगा. सरकार द्वारा जो गाइडलाइन तय की जाएंगी हम उसका पालन करेंगे. पंडाल लगाने की इजाजत दे दी जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और तमाम बातों का पूरी तरह ख्याल रखा जाएगा.
संगठनों ने ये भी मांग की है कि भोपाल में लगभग 600 मूर्तिकारों के परिवार इन प्रतिमाओं की स्थापना से चलते हैं. 22 अगस्त से गणेश उत्सव प्रारंभ होने वाला है. जिसको लेकर इन मूर्तिकारों ने महीनों पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी. प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं. अगर ऐसे में प्रतिमाओं और पंडाल पर रोक लगा दी जाती है तो इन परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. सरकार को इन बातों पर विचार करना चाहिए.