भोपाल। पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी के गुमशुदगी के मामले में सियासत गर्मा गई है. जहां यह मामला परिवारिक था वहीं अब हिन्दू संगठन भी सड़क पर उतर आए हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चालू हो गया है.
पूर्व विधायक की बेटी की गुमशुदगी के मामले में हिन्दू संगठन उतरा सड़क पर - Hindu organizations descended on the road
पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह की बेटी के गुमशुदगी के मामले में हिन्दू संगठन सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने विधायक आरिफ मसूद का हाथ का बताया है.
![पूर्व विधायक की बेटी की गुमशुदगी के मामले में हिन्दू संगठन उतरा सड़क पर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4812066-thumbnail-3x2-bpl.jpg)
हिन्दू संगठन सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने आरोप लगाया है कि पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी के गुमशुदगी में विधायक आरिफ मसूद का हाथ है. पहले भी आरिफ मसूद ऐसे काम करते थे और अभी भी वह यही काम कर रहे हैं. यदि इस तरह की घटनाएं बढ़ती रहेगी तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि विधायक आरिफ मसूद को गिरफ्तार नहीं किया गया तो सीएम हाउस को घेरा जायेगा.
वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी के वायरल वीडियो को लेकर चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि वीडियो में स्पष्ट सुनाई दे रहा है कि कोई उसे समझा रहा है कि उसे क्या बोलना है.