मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों की कर्ज माफी के लिए आवंटित फंड में जरूरत के मुताबिक होगी बढ़ोत्तरी- हिना कांवरे - Farmer debt forgiveness

कमलनाथ सरकार ने बजट 2019- 20 में किसानों की दो लाख तक की कर्ज माफी के लिए 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. इस मामले में विधानसभा की डिप्टी स्पीकर हिना कावरे का कहना है कि जैसे-जैसे जरूरत होगी उसके अनुसार बजट की बढ़ोतरी की जाएगी.

कर्ज माफी के लिए आवंटित फंड

By

Published : Jul 13, 2019, 12:09 AM IST

भोपाल। प्रदेश की कमलनाथ सरकार की कर्ज माफी शुरुआत से सवालों के घेरे में हैं. खासकर बजट पेश होने के बाद कर्ज माफी की योजना के लिए सिर्फ 8 हजार करोड़ का प्रावधान किए जाने के कारण कमलनाथ सरकार को जमकर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. विपक्ष का कहना है कि इतनी बड़ी कर्ज माफी के लिए मामूली प्रावधान से कर्जमाफी की हकीकत सामने आ गई है.

कर्ज माफी के लिए आवंटित फंड

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने 10 जुलाई को पेश किए अपने बजट में किसान कर्ज माफी के लिए 8 हजार करोड़ के बजट का प्रावधान किया था. प्रदेश के किसानों की दो लाख तक की कर्ज माफी के लिए करीब 55 हजार करोड़ की राशि की जरूरत है, लेकिन कमलनाथ सरकार ने बजट 2019- 20 में सिर्फ 8 हजार करोड़ का प्रावधान किया है. इस बात पर विपक्ष से बजट पर चर्चा के दौरान लगातार सवाल उठा रहा है. इस मामले में विधानसभा की डिप्टी स्पीकर हिना कावरे का कहना है कि यह सारी प्रोसेस समय के हिसाब से चल रही है. जैसे-जैसे जरूरत होगी उसके अनुसार बजट की बढ़ोतरी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details