भोपाल।कर्नाटक में हिजाब मामला पूरे देश में तूल पकड़ रहा है, राजधानी भोपाल में शहर काजी ने जुमे की नमाज़ से पहले संदेश दिया कि कुरान में महिलाओं को हिजाब और बुर्का पहनना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि महिलाएं हिजाब पहनें. उन्होंने ये भी कहा कि बेवजह इस बात को इतनी तूल दी जा रही है. ईटीवी भारत के संवाददाता सरस्वतीचंद्र ने शहर काजी मुश्ताक अली नदवी से की खास बातचीत.
कर्नाटक में हिजाब पहनने वाली लड़की की बहादुरी की तारीफ करते हुए शहर काजी ने कहा लड़की ने बुर्का पहनकर समाज को इज्जत पहुंचाई है और इसीलिए मैं सारी बच्चियों और महिलाओं से कहना चाहता हूं कि तुम भी मालिक की मर्जी को पहचानो और मालिक की मर्जी के मुताबिक काम करोगी तो आज तुम्हें भी कर्नाटक की लड़की की तरह शोहरत मिल जाएगी. साथ ही काजी ने कहा मैंने अपील की है, किसी तरह की जबरदस्ती नहीं की है.
(Qazi on Hijab) (Hijab controversy in MP)