मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP के घमासान पर बोले राजस्थान के मंत्री, कहा- लोकतंत्र की हो रही हत्या, जनता देगी जवाब - कांग्रेस को वोट दिया

मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि भाजपा का यह कदम लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है.

higher-education-minister-of-rajasthan-government-bhanwar-singh-bhati-spoke-on-the-politics-of-madhya-pradesh
लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी

By

Published : Mar 15, 2020, 10:14 PM IST

जयपुर/भोपाल। मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच सोमवार को कमलनाथ सरकार को फ्लोर टेस्ट कर बहुमत साबित कर पड़ सकता है. इस बीच राजस्थान सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भाजपा के नेता सत्ता के दम पर और धनबल के आधार पर सरकारों को प्रभावित करने और विधायकों की खरीद-फरोख्त करने का काम कर रहे हैं, जो कि लोकतंत्र के लिए उचित नहीं है.

लोकतंत्र की हत्या कर रही बीजेपी

उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. जिस प्रकार से पैसे के बल पर भाजपा देश के चुनिंदा उद्योगपतियों के साथ मिलकर विधायकों की खरीद-फरोख्त, केंद्रीय जांच एजेंसियां का डर दिखाकर विधायकों से दल परिवर्तन करवाया जा रहा है, यह उचित नहीं है. मध्यप्रदेश की जनता ने एक साल पहले कांग्रेस को वोट दिया और कांग्रेस की सरकार बनाई. आज भाजपा उस चुनी हुई सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है.

भाजपा का यह कदम लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है. देश की जनता को पता चल गया है कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है. भाजपा का असली चेहरा आज सामने आ गया है. जिस प्रकार से भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिराना चाहती हैं. आने वाले समय में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details